ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : पर्यटकों से भरी मिनी बस खाई में गिरी, एक यात्री की मौत - मिनी बस

तमिलनाडु के डिंडलीगुड में गुजरात से आए पर्यटक को ले जा रही एक मिनी बस खांई में गिर गई, जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई है.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 9:56 AM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के डिंडीगुल में पर्यटकों से भऱी एक मिनी बस खांई में गिर गई जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई है. इसमें गुजरात के पर्यटक सवार थे.

पुलिस ने बताया कि घाट रोड पर एक तीखे मोड़ पर यह हादसा हुआ. अनियंत्रित बस 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

पुलिस ने कहा कि बस में सवार करीब 30 अन्य पर्यटक बाल-बाल बच गये हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश : टीकमगढ़ में कंटेनर से टकराई बस, तीन मरे, 25 से ज्यादा घायल

पुलिस ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को दमकल सेवा के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन एक महिला की मौत हो गई है और करीब 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेन्नई: तमिलनाडु के डिंडीगुल में पर्यटकों से भऱी एक मिनी बस खांई में गिर गई जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई है. इसमें गुजरात के पर्यटक सवार थे.

पुलिस ने बताया कि घाट रोड पर एक तीखे मोड़ पर यह हादसा हुआ. अनियंत्रित बस 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

पुलिस ने कहा कि बस में सवार करीब 30 अन्य पर्यटक बाल-बाल बच गये हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश : टीकमगढ़ में कंटेनर से टकराई बस, तीन मरे, 25 से ज्यादा घायल

पुलिस ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को दमकल सेवा के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन एक महिला की मौत हो गई है और करीब 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.MADURAI MES16
TN-TOURISTS-MISHAP
Mini bus carrying tourists from Gujarat falls into gorge in
TN, one feared dead
Dindigul (TN), Nov 7 (PTI) One person was feared dead
while around 30 other tourists from Gujarat escaped on
Thursday when a mini bus carrying them fell into a gorge while
returning from the hill resort town of Kodaikanal in Tamil
Nadu, police said.
The incident occurred late Thursday evening when the
driver of the bus was negotiating a hair-pin bend on the ghat
road and the vehicle reportedly got trapped between two trees
at a depth of 50 feet after rolling down, they said quoting
initial reports.
Most of the passengers, returning from Kodaikanal, about
100 km from here, were rescued by the Fire service personnel
and local people and officials, police said.
One woman was reported to have died, they said adding
around 30 injured tourists had been admitted to a hospital.
PTI Corr SSN
VS
VS
11072218
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.