नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ है शिवसेना. साथ ही कहा इस पार्ट ने जैन समाज का अपमान किया है.
मुंबई में कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कहा कि शिवसेना अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. कुछ दिन पहले ही इस पार्टी ने जैन धर्म का अपमान किया था. इन लोगों ने परयुशाना त्योहार के दौरान जैन समाज के मंदिर के बाहर मीट बनाया था. इस बात को याद कर के इन लोगों को अपने वोट के माध्यम से सबक सिखाना होगा.
लोकसभा चुनाव करीब हैं. सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. और इसी बीच कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा ने अल्पसंख्यकों से शिवसेना के खिलाफ वोट डालने की बात कही.