रांची: लेह में फंसे झारखंड के 60 प्रवासी मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. वहीं मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.
लेह में फंसे प्रवासी मजदूर को लाने के लिए राज्य सरकार ने विमान की व्यवस्था की थी, जिसके बाद 60 मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. शुक्रवार को विमान से आने वाले सभी लोग संथाल इलाके के रहने वाले हैं.
बाहर में फंसे मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.
लॉकडाउन में बड़ी संख्या में झारखंड के प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं.
लगातार मजदूरों को लाया भी जा रहा है, लेकिन कारगिल में बटालिक सेक्टर के लेह में फंसे झारखंड के मजदूरों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके घर वापसी विशेष विमान से होगी.
झारखंड सरकार की पहल पर लेह में फंसे 60 प्रवासी मजदूरों को रांची लाया गया.