ETV Bharat / bharat

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019- पिछली बार की तुलना में बड़ा इवेंट - News

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में शुक्रवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - 2019 का शुभारंभ किया.

प्रकाश जावड़ेकर.
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में शुक्रवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - 2019 का शुभारंभ किया. यह स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का तीसरा संस्करण है और इसका उद्देश्य भारत के सामने आने वाले चुनौतियों को हल करने के लिए नई और विघटनकारी डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचारों की पहचान करना है.

देखें वीडियो.
यह एक डिजिटल उत्पाद विकास प्रतियोगिता होगी, जहां समस्याओं को नवीन समाधान के लिए प्रौद्योगिकी छात्रों के समक्ष रखा जाता है.इस साल का इवेंट 2018 हैकाथॉन की तुलना में बड़ी होगी. पिछले साल एसआईएच ने लगभग 17400 प्रविष्टियां प्राप्त की थीं लेकिन इस बार, 2 लाख से अधिक छात्रों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए आर सुब्रह्मण्यम ने इस बात की जानकारी दी.AICTE के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सहस्रबुद्धे भी इस अवसर पर उपस्थित थे. उन्होंने एमएचआरडी की पहल की सफलता पर अपने विचार व्यक्त किए.डॉक्टर अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, 'यह इतनी बड़ी भागीदारी के साथ दुनिया में कहीं भी किया गया एक अभूतपूर्व अभ्यास है' अन्य देशों के लोग अब AICTE कार्यालय का दौरा कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि हम संयुक्त रूप से इस तरह के कार्यक्रम को कैसे आयोजित कर सकते हैं.'

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में शुक्रवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - 2019 का शुभारंभ किया. यह स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का तीसरा संस्करण है और इसका उद्देश्य भारत के सामने आने वाले चुनौतियों को हल करने के लिए नई और विघटनकारी डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचारों की पहचान करना है.

देखें वीडियो.
यह एक डिजिटल उत्पाद विकास प्रतियोगिता होगी, जहां समस्याओं को नवीन समाधान के लिए प्रौद्योगिकी छात्रों के समक्ष रखा जाता है.इस साल का इवेंट 2018 हैकाथॉन की तुलना में बड़ी होगी. पिछले साल एसआईएच ने लगभग 17400 प्रविष्टियां प्राप्त की थीं लेकिन इस बार, 2 लाख से अधिक छात्रों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए आर सुब्रह्मण्यम ने इस बात की जानकारी दी.AICTE के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सहस्रबुद्धे भी इस अवसर पर उपस्थित थे. उन्होंने एमएचआरडी की पहल की सफलता पर अपने विचार व्यक्त किए.डॉक्टर अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, 'यह इतनी बड़ी भागीदारी के साथ दुनिया में कहीं भी किया गया एक अभूतपूर्व अभ्यास है' अन्य देशों के लोग अब AICTE कार्यालय का दौरा कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि हम संयुक्त रूप से इस तरह के कार्यक्रम को कैसे आयोजित कर सकते हैं.'
Intro:The Minister of Human Resource Development launched the Smart India Hackathon - 2019 today in Delhi. This is the third edition of Smart India Hackathon and aims to identify new and disruptive digital technology innovations for solving the challanges faced by our country. This will be a digital product development competition, where problems are posed to technology students for innovative solutions.


Body:"This year the event will be bigger as compared to the 2018 Hackathon. Last year the SIH received around 17400 entries but this time, entries from more than 2 lakh students has already been received" said R Subrahmanyam while addressing the media.
Chairman AICTE Dr. Anil Sahasrabudhe was also present on the occasion and he also expressed his views on the success of MHRD's initiative.
"This is a phenomenal exercise practiced nowhere in the world with such large participation. People from other countries are now visiting AICTE office and asking that how we can jointly hold such a program with all other countries" said Dr. Anil Sahasrabudhe.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.