ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर रैली हिंसा : गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक, पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय में बैठक की गई. गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर भी उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के सख्त निर्देश दिए गए.

amit shah
amit shah
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के हालात को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय गृह सचिव और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिंसा के संबंध में दर्ज दिल्ली पुलिस की एफआईआर की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने उनसे हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने लगभग 200 प्रदर्शनकारियों को दंगा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था की भी समीक्षा की और संवेदनशील स्थानों के आसपास कड़ी चौकसी बरतने को कहा है.

यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कल की आपात बैठक के बाद शांति और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए अर्धसैनिक बलों की पंद्रह कंपनियों को दिल्ली में तैनात करने का आदेश दिया था. गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 4,500 अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए थे.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के हालात को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय गृह सचिव और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिंसा के संबंध में दर्ज दिल्ली पुलिस की एफआईआर की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने उनसे हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने लगभग 200 प्रदर्शनकारियों को दंगा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था की भी समीक्षा की और संवेदनशील स्थानों के आसपास कड़ी चौकसी बरतने को कहा है.

यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कल की आपात बैठक के बाद शांति और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए अर्धसैनिक बलों की पंद्रह कंपनियों को दिल्ली में तैनात करने का आदेश दिया था. गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 4,500 अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए थे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.