नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को मिली वीआईपी सुरक्षा में कटौती के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक और सूची जारी की है जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार को प्रदान की जा रही सीआरपीएफ सुरक्षा तत्काल प्रभाव से हटाने की बात कही गई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस से जुड़े पूर्व सांसद उदित राज, उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, इसरो के चेयरमैन के. सिवन और पूर्व चेयरमैन के. राधाकृष्णन के भी नाम हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा देने वाली सूची से हटाया गया है.
बता दें कि गृह मंत्रालय ने सोमवार को 130 नामों पर उनके खतरे की धारणा की रिपोर्ट को देखा था जिसके बाद यह फैसला लिया गया. हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदान की जा रही जेड प्लस श्रेणी का एनएसजी कवर वापस लिया गया है की नहीं इसकी अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.