ETV Bharat / bharat

भारत के 27 शहरों में जल्द मिलेगी मेट्रो सेवा, शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

भारत के 27 शहरों में आने वाले दिनों में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. मेट्रो रेल कनेक्टिविटी देश में अच्छी हो जाएगी. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा से विशेष बातचीत.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में भारत के 27 शहरों में मेट्रो रेल कनेक्टिविटी होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोग डिजिटल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम से नई दिल्ली से मेरठ तक महज 49 मिनट में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा कुछ अहम बाते बताई. उन्होंने सोमवार को कहा कि मेट्रो से दिल्ली-मेरठ की 82 किलोमीटर की दूरी 49 मिनट में तय की जा सकेगी. इस दौरान सिर्फ 16 स्टेशनों पर ही मेट्रो रेल रुकेगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

इस दौरान मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरूआत हो चुकी है. इससे जुड़े काम पूरे किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही इस बातचीत के दौरान मिश्रा ने मंत्रालय के पांच साल की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही उन्होंने बताया की मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान में भी बड़ा योगदान दिया है.

मिश्रा आगे बताते हैं 'पूरे भारत में 23 राज्यों को पहले ही खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है. 65 लाख के अनुमानित आंकड़े के मुकाबले 63 लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है. कचरा संग्रह और सिंचाई भी तेजी से हुई है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 400 मेटरो रेल लाइन को बीते पांच सालों में बिछाया गया है. इसमे से लगभग 657 किलोमीटर में फैली हुई मेट्रो रेल लाईन सुचारू रूप से काम कर रही हैं.

साथ ही मिश्रा कहते हैं कि 800 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन अभी बनाई जा रही हैं, जो कि जल्द ही बन के तैयार हो जाएंगी. आने वाले दिनों में देश के 27 शहरों में मेंट्रों कनेक्टिविटी हो जाएगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उनका मंत्रालय भारत के शहरी क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए एक राष्ट्रीय शहरी नीति फ्रेमवर्क (NUPF) तैयार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'आज का विपक्ष गाली-गलौज करता है...डर गईं प्रियंका वाड्रा'

NUPF की रूपरेखा और भारत में शहरी नियोजन के भविष्य के लिए एकीकृत और सुसंगत दृष्टिकोण है.

मिश्रा आगे कहते हैं, 'इस नीति के साथ सभी राज्यों को विचार और रूपरेखा दी जाएगी कि कैसे अपने शहरी क्षेत्र का विकास किया जाए.'

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में भारत के 27 शहरों में मेट्रो रेल कनेक्टिविटी होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोग डिजिटल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम से नई दिल्ली से मेरठ तक महज 49 मिनट में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा कुछ अहम बाते बताई. उन्होंने सोमवार को कहा कि मेट्रो से दिल्ली-मेरठ की 82 किलोमीटर की दूरी 49 मिनट में तय की जा सकेगी. इस दौरान सिर्फ 16 स्टेशनों पर ही मेट्रो रेल रुकेगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

इस दौरान मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरूआत हो चुकी है. इससे जुड़े काम पूरे किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही इस बातचीत के दौरान मिश्रा ने मंत्रालय के पांच साल की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही उन्होंने बताया की मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान में भी बड़ा योगदान दिया है.

मिश्रा आगे बताते हैं 'पूरे भारत में 23 राज्यों को पहले ही खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है. 65 लाख के अनुमानित आंकड़े के मुकाबले 63 लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है. कचरा संग्रह और सिंचाई भी तेजी से हुई है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 400 मेटरो रेल लाइन को बीते पांच सालों में बिछाया गया है. इसमे से लगभग 657 किलोमीटर में फैली हुई मेट्रो रेल लाईन सुचारू रूप से काम कर रही हैं.

साथ ही मिश्रा कहते हैं कि 800 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन अभी बनाई जा रही हैं, जो कि जल्द ही बन के तैयार हो जाएंगी. आने वाले दिनों में देश के 27 शहरों में मेंट्रों कनेक्टिविटी हो जाएगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उनका मंत्रालय भारत के शहरी क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए एक राष्ट्रीय शहरी नीति फ्रेमवर्क (NUPF) तैयार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'आज का विपक्ष गाली-गलौज करता है...डर गईं प्रियंका वाड्रा'

NUPF की रूपरेखा और भारत में शहरी नियोजन के भविष्य के लिए एकीकृत और सुसंगत दृष्टिकोण है.

मिश्रा आगे कहते हैं, 'इस नीति के साथ सभी राज्यों को विचार और रूपरेखा दी जाएगी कि कैसे अपने शहरी क्षेत्र का विकास किया जाए.'

Intro:Exclusive

New Delhi: As many as 27 cities across India will have metro rail connectivity in the near future. And if everything goes well, people can cross 82 kms distance in just 49 minutes from New Delhi to Meerut with digital rapid transport system.


Body:Disclosing this to ETV Bharat, Union Secretary for Housing and Urban Affairs, Durga Shankar Mishra on Monday said that Delhi-Meerut distance of 82 kms will be covered in just 49 minutes with haults in 16 stations.

"The foundation stone for the project had already been laid and its work has also been started," said Mishra in an exclusive interview.

The Urban and Housing Affairs Secretary was talking to ETV Bharat correspondent on the achievents of his ministry in last five years.

He said that his ministry had taken lot of initiatives in Swacch Bharat Mission (SBM).

"23 states across India have already been announced Open Defecation Free (ODF). 63 lakhs of individual toilets have been constructed against an estimated figure of 65 lakhs. Garbage collection and sagrigation have also been taken up rapidly," said Mishra.

He said that 400 metro lines have been setup in last five years with 657 kms of metro line are operational at present.

"More 800 kms of metro line are under construction," said Mishra. He said that 27 cities across India will have metro connectivity in the near future.


Conclusion:The Urban and Housing Affairs Secretary further said that his ministry is framing a National Urban Policy Framework (NUPF) for an inclusive growth of India's urban sector.

The NUPF outlines and integrated and coherent approach towards the future of urban planning in India.

"With this policy all the states would be given the ideas and outlines how to develop their urban sector to improve the quality of life," said Mishra.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.