हैदराबाद : तेलंगाना के वन विभाग ने एक बंदर को जबरदस्ती पकड़कर फांसी पर लटकाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा और उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बंदर को इस तरह फांसी पर लटकाने को बेहद अमानवीय हरकत माना जा रहा है. दुखद बात यह है कि बंदर ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी.
यह घटना तेलंगाना के खम्मम जिले की है, जहां तीन लोगों ने एक बंदर को पकड़कर जबरदस्ती फांसी दे दी, जिससे बंदर की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में इन लोगों की दरिंदगी साफ दिखाई दे रही है.
मोबाइल पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इन आरोपियों की पहचान सादु वेंकटेश्वर राव, गौदेली गणपति, और राजशेखर के रूप में की गई है, जो खम्मम जिले के सथुपल्ली इलाके के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, बंदरों का एक झुंड खेतों में घुसकर आम की फसल को बर्बाद कर रहा था. इसी बीच बंदरों के झुंड में से एक बंदर किसान के घर के पास आ गया और पानी के टब में गिर गया, तभी उसे लोगों ने पकड़ लिया.
इसके बाद उन्होंने पहले तो बंदर की लाठी से जमकर पिटाई की और फिर खेत में ले जाकर बंदर को पेड़ से लटका दिया, ताकि दूसरे बंदर डरकर भाग जाए.
इस वीडियो में बंदर अपनी जान बचाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, जो बहुत ही विचलित कर देने वाला है. आखिरकार बंदर अपनी जान बचाने में नाकाम हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है.
वीडियो वायरल होने के बाद सथुपल्ली फॉरेस्ट रेंज के ऑफिसर (एफआरओ) ए वेंकटेश्वरालु ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी वेंकटेश्वर राव ने गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद निजी मुचलके पर उसे रिहा किया गया.