ETV Bharat / bharat

वहीद पारा को शपथ लेने से रोकना राजनीतिक प्रतिशोध : महबूबा मुफ्ती

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:16 PM IST

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने डीडीसी के सदस्य के रूप में पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा के शपथ ग्रहण को बाधित करने को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि युवा नेता वहीद पारा की डीडीसी सदस्य के रूप में शपथ लेने में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी ने पारा की गिरफ्तारी को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि वहीद पारा को राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने लिखा कि एनआईए द्वारा जमानत दिए जाने के बाद भी सीआईके ने उन्हें बिना आधार के हिरासत में लिया था.

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने हिरासत में लिए गए पीडीपी नेता वहीद पारा की वर्चुअल शपथ के लिए एनआईए अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है. इसके बजाय यह सुझाव दिया गया है कि प्रशासन की अनुमति लेकर उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें वे सशरीर मौजूद रहें. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी, 2021 को होगी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा गिरफ्तार

बता दें कि वहीद पारा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में नामांकल दाखिल करने के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा ने साउथ कश्मीर पुलवामा से दिसंबर, 2020 में हुए डीडीसी चुनाव में जीत हासिल की थी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पीडीपी के युवा नेता पारा को जमानत दे दी थी. पारा को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने 11 जनवरी को राजनेताओं और आतंकवादियों से जुड़े एक कथित सांठगांठ के मामले में गिरफ्तार किया था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि युवा नेता वहीद पारा की डीडीसी सदस्य के रूप में शपथ लेने में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी ने पारा की गिरफ्तारी को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि वहीद पारा को राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने लिखा कि एनआईए द्वारा जमानत दिए जाने के बाद भी सीआईके ने उन्हें बिना आधार के हिरासत में लिया था.

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने हिरासत में लिए गए पीडीपी नेता वहीद पारा की वर्चुअल शपथ के लिए एनआईए अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है. इसके बजाय यह सुझाव दिया गया है कि प्रशासन की अनुमति लेकर उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें वे सशरीर मौजूद रहें. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी, 2021 को होगी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा गिरफ्तार

बता दें कि वहीद पारा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में नामांकल दाखिल करने के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा ने साउथ कश्मीर पुलवामा से दिसंबर, 2020 में हुए डीडीसी चुनाव में जीत हासिल की थी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पीडीपी के युवा नेता पारा को जमानत दे दी थी. पारा को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने 11 जनवरी को राजनेताओं और आतंकवादियों से जुड़े एक कथित सांठगांठ के मामले में गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.