ETV Bharat / bharat

महबूबा की बेटी घर में नजरबंद, बोलीं- नाना की कब्र पर जाने की नहीं मिली अनुमति

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया है. इल्तिजा का कहना है कि वह अपने नाना की कब्र पर जा रही थीं, तभी उन्हें घर में नजरबंद कर लिया. जानें विस्तार से...

Mehbooba Mufti's daughter Iltija detained at home
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती हिरासत में

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि जब वह दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जाने की कोशिश कर रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें यहां उनके घर में नजरबंद कर लिया.

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) से सुरक्षा प्राप्त इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने नाना की कब्र पर जाने की इजाजत मांगी थी.

इल्तिजा ने कहा, 'मुझे घर में ही नजरबंद कर दिया गया और बाहर कहीं नहीं जाने दिया गया.'

हालांकि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने इल्तिजा को नजरबंद किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि 'अनंतनाग जिला प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी.'

खान ने कहा, 'हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कि उन्हें एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.'

बता दें कि इल्तिजा की मां और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को साढ़े चार महीने से नजरबंद रखा गया है. गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया है.

2019 की सुर्खियां : जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला

उल्लेखनीय है, बीते 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में कार्य कर रहे हैं.

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि जब वह दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जाने की कोशिश कर रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें यहां उनके घर में नजरबंद कर लिया.

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) से सुरक्षा प्राप्त इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने नाना की कब्र पर जाने की इजाजत मांगी थी.

इल्तिजा ने कहा, 'मुझे घर में ही नजरबंद कर दिया गया और बाहर कहीं नहीं जाने दिया गया.'

हालांकि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने इल्तिजा को नजरबंद किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि 'अनंतनाग जिला प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी.'

खान ने कहा, 'हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कि उन्हें एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.'

बता दें कि इल्तिजा की मां और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को साढ़े चार महीने से नजरबंद रखा गया है. गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया है.

2019 की सुर्खियां : जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला

उल्लेखनीय है, बीते 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में कार्य कर रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.