जम्मू : पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. महबूबा ने कहा कि उनका राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगी. महबूबा ने कहा कि केंद्र ने जो कुछ भी किया, उसे नहीं करना चाहिए था. यह संविधान का अपमान है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था. इसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्राप्त था. केंद्र सरकार ने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. ये हैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख.
पांच अगस्त 2019 के बाद महबूबा की यह पहली जम्मू यात्रा थी.
उनके हालिया बयानों को देखते हुए, पार्टी मुख्यालय के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
मुफ्ती ने कहा कि एक वक्त जरूर आएगा, जब भारत सरकार अपने निर्णय पर विचार करेगी.
उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री थी, तब किसी ने 370 को हटाने की जुर्रत नहीं की थी.
पढ़ें - श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच पीडीपी कार्यालय पहुंचीं महबूबा मुफ्ती
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू के वासिंदे (डोगरा समुदाय) की पहचान भी नष्ट हो जाएगी, जिसे महाराजा हरि सिंह ने सम्मान दिया था.
मुफ्ती ने कहा कि हमने गुपकर घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस का गठन किया है, ताकि हम अपना संघर्ष जारी रख सकें.