ETV Bharat / bharat

यूपी : मुस्लिम लड़की ने तोड़ा धर्म का बंधन, हिन्दू रीति रिवाज से की शादी - थाने से हुई विदाई

यूपी के मेरठ जिले में प्रेम विवाह का एक मामला सामने आया है. युवक युवती दोनों अलग अलग समुदाय से थे. युवती ने बताया कि वह लड़के से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर थाने से उसकी विदाई कराई गई.

हिन्दू रीती रिवाज से की शादी
हिन्दू रीती रिवाज से की शादी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:59 PM IST

लखनऊ : मेरठ में प्रेम विवाह का एक मामला सामने आया है. मुस्लिम युवती ने घर से भाग कर न सिर्फ हिन्दू युवक से शादी कर ली, बल्कि परिजनों से जान का खतरा बताया है. बीती रात पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दुल्हन को कड़ी सुरक्षा के बीच ससुराल भिजवाया है. शादी के बाद युवती ने कोर्ट में बयान देते हुए प्रेमी के साथ रहने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने थाने से ही युवक युवती के साथ विदा किया है. इस दौरान युवती ने खुद अपने हाथों से थाना परिसर में मौजूद लोगों को मिठाई बांटकर मुहं मीठा कराया है और सास ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

एक दूसरे से प्यार करता है युगल

युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते हैं. अलग अलग धर्मों के होने की वजह से युवती के परिजनों ने उसका विरोध करते हुए घर से निकलने पर पाबन्दी लगा दी थी, जिसके बाद तेरह दिसंबर को युवती बिना किसी को बताए युवक के साथ घर से चली गई, जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद युवती ने अपना नाम बदल लिया.

परिजनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

युवती के गायब हो जाने के बाद जहां उसके भाई ने युवक के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं युवक के पिता ने मुस्लिम परिवार के खिलाफ बेटे के अपहरण की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए गुरुवार की देर रात प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया.

प्रेमिका ने प्रेमी संग जाने की कही बात

पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश कर 164 के तहत बयान कराए, जहां प्रेमिका ने पति के साथ जाने की बात कही. युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपने होशो हवाश में युवक के साथ शादी की है. अब वह वही युवक के साथ ही रहना चाहती है. उसने साथ जीने मरने की कसम खाई हुई है. अगर उसे उसके घर भेजा गया तो वह जीवित नहीं रहेगी.

थाने से हुई विदाई

कोर्ट में बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया. इस दौरान थाने में दोनों के परिजन पहुंचे हुए थे. युवती के परिजनों ने उसे समझा कर घर ले जाने की लाख कोशिश की. लेकिन युवती युवक के साथ जाने की जिद्द पर अड़ी रही. प्रेमिका के बयान और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को थाने से युवक और उसके परिजनों के साथ विदा किया. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे परिवार को घर तक छोड़ कर आई. विदाई से पहले युवती ने स्वयं अपने हाथ से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को मिठाई बांटकर अपनी लव मैरिज की खुशी साझा की. साथ ही युवक के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक युवती दोनों बालिग हैं. दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं. युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को युवक के घर भेज दिया है.

लखनऊ : मेरठ में प्रेम विवाह का एक मामला सामने आया है. मुस्लिम युवती ने घर से भाग कर न सिर्फ हिन्दू युवक से शादी कर ली, बल्कि परिजनों से जान का खतरा बताया है. बीती रात पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दुल्हन को कड़ी सुरक्षा के बीच ससुराल भिजवाया है. शादी के बाद युवती ने कोर्ट में बयान देते हुए प्रेमी के साथ रहने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने थाने से ही युवक युवती के साथ विदा किया है. इस दौरान युवती ने खुद अपने हाथों से थाना परिसर में मौजूद लोगों को मिठाई बांटकर मुहं मीठा कराया है और सास ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

एक दूसरे से प्यार करता है युगल

युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते हैं. अलग अलग धर्मों के होने की वजह से युवती के परिजनों ने उसका विरोध करते हुए घर से निकलने पर पाबन्दी लगा दी थी, जिसके बाद तेरह दिसंबर को युवती बिना किसी को बताए युवक के साथ घर से चली गई, जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद युवती ने अपना नाम बदल लिया.

परिजनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

युवती के गायब हो जाने के बाद जहां उसके भाई ने युवक के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं युवक के पिता ने मुस्लिम परिवार के खिलाफ बेटे के अपहरण की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए गुरुवार की देर रात प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया.

प्रेमिका ने प्रेमी संग जाने की कही बात

पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश कर 164 के तहत बयान कराए, जहां प्रेमिका ने पति के साथ जाने की बात कही. युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपने होशो हवाश में युवक के साथ शादी की है. अब वह वही युवक के साथ ही रहना चाहती है. उसने साथ जीने मरने की कसम खाई हुई है. अगर उसे उसके घर भेजा गया तो वह जीवित नहीं रहेगी.

थाने से हुई विदाई

कोर्ट में बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया. इस दौरान थाने में दोनों के परिजन पहुंचे हुए थे. युवती के परिजनों ने उसे समझा कर घर ले जाने की लाख कोशिश की. लेकिन युवती युवक के साथ जाने की जिद्द पर अड़ी रही. प्रेमिका के बयान और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को थाने से युवक और उसके परिजनों के साथ विदा किया. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे परिवार को घर तक छोड़ कर आई. विदाई से पहले युवती ने स्वयं अपने हाथ से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को मिठाई बांटकर अपनी लव मैरिज की खुशी साझा की. साथ ही युवक के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक युवती दोनों बालिग हैं. दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं. युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को युवक के घर भेज दिया है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.