नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान को प्रतिनिधि वाघा बॉर्डर पर करतापुर कोरिडॉर को लेकर बातचीत करेंगे. जिसमें भारत कई अहम मुद्दे उठाएगा. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दा खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला का है. जो 26/ 11 के आरोपी हाफिज सईद के करीबी माने जाते हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई 10 सदस्य समिति में शामिल किया था. जिसके बाद से ही भारत पाकिस्तान सरकार से इस मामले पर स्पष्टिकरण मांगता आया है.
पढ़ें- बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार
इसके अलावा भारत इस बैटक में चावला को करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई समिति से हटाने की मांग भी करेगा.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भारत वीजा और यात्रा समय को भी लेकर बातचीत करेगा.