ETV Bharat / bharat

करतापुर कोरिडॉर पर भारत-PAK वार्ता, गोपाल चावला का मुद्दा उठा सकता है भारत - khalistan leader

करतारपुर कोरिडॉर को लेकर होने वाली बातचीत में भारत पाकिस्तान के सामने खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला का मुद्दा उठाएगा. इसके अलावा भारत वीजा और यात्रा समय को भी लेकर बातचीत करेगा.

गोपाल सिंह (सौ, @ChawalaSingh)
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान को प्रतिनिधि वाघा बॉर्डर पर करतापुर कोरिडॉर को लेकर बातचीत करेंगे. जिसमें भारत कई अहम मुद्दे उठाएगा. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दा खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला का है. जो 26/ 11 के आरोपी हाफिज सईद के करीबी माने जाते हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई 10 सदस्य समिति में शामिल किया था. जिसके बाद से ही भारत पाकिस्तान सरकार से इस मामले पर स्पष्टिकरण मांगता आया है.

etv bharat
इमरान खान के साथ चावला ( गोपाल सिंह (सौ, @ChawalaSingh))

पढ़ें- बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

इसके अलावा भारत इस बैटक में चावला को करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई समिति से हटाने की मांग भी करेगा.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भारत वीजा और यात्रा समय को भी लेकर बातचीत करेगा.

नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान को प्रतिनिधि वाघा बॉर्डर पर करतापुर कोरिडॉर को लेकर बातचीत करेंगे. जिसमें भारत कई अहम मुद्दे उठाएगा. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दा खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला का है. जो 26/ 11 के आरोपी हाफिज सईद के करीबी माने जाते हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई 10 सदस्य समिति में शामिल किया था. जिसके बाद से ही भारत पाकिस्तान सरकार से इस मामले पर स्पष्टिकरण मांगता आया है.

etv bharat
इमरान खान के साथ चावला ( गोपाल सिंह (सौ, @ChawalaSingh))

पढ़ें- बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

इसके अलावा भारत इस बैटक में चावला को करतारपुर कोरिडोर के लिए बनाई गई समिति से हटाने की मांग भी करेगा.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भारत वीजा और यात्रा समय को भी लेकर बातचीत करेगा.

Intro:The Ministry of External Affairs sources have confirmed that India will be raising a lot of issues during its second round of delegation level talks with Pakistan on the Kartarpur Corridor issue on July 14.




Body:Indian side has already expressed their concerns over the inclusion of pro-Khalistani leader and 26/11 mastermind Hafiz Saeed's aide Gopal Singh Chawla in the 10-member committee by the Pakistani government to oversee the Kartarpur Corridor.

Indian Foreign Ministry sources asserted saying that it has been continuously raising concerns regarding Gopal Chawla's inclusion and had asked for Pakistan's clarification in this matter.



Conclusion:The MEA sources have also confirmed saying that discussions on Visa and travel time is likely to take place with Pakistan delegation on July 14th.

Last Updated : Jul 12, 2019, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.