ETV Bharat / bharat

भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो - mike pompeo

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने की दृष्टि से पोम्पियो भारत का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के दोबारा सरकार गठन के बाद पोम्पियो का ये पहला दौरा होगा. जानें पोम्पियो के भारत दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कुछ कहा........

माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:29 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिका द्वारा भारत पर लगातार डाले जा रहे दबाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 25-27 जून तक भारत का दौरा करेंगे. चुनाव के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य पदाधिकारियों से मिलेंगे.

पोम्पियो के भारत दौरे की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

कुमार ने कहा, हम इस दौरे को दोनो पक्षों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित वाले मामले पर उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के एक अहम मौके के तौर पर देख रहे हैं.

पढ़ेंः पोम्पिओ ने भारत यात्रा से पहले कहा : 'मोदी है तो मुमकिन है'

भारत आने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए पोम्पियो ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट में भाषण दिया था.

अपने भाषण के दौरान पोम्पियो ने कहा, 'जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया 'मोदी है तो मुमकिन है' या 'मोदी मेक्स इट पॉसिबल', मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं.'

आपको बता दें अमेरिका भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है कि वह रशिया के साथ अपनी एस400 डील खत्म करे. वहीं दूसरी ओर ईरान के साथ चल रही तनातनी के चलते यूएस ने भारत के दो सबसे बड़े सप्लायर्स पर भी रोक लगाई हुई है.

नई दिल्लीः अमेरिका द्वारा भारत पर लगातार डाले जा रहे दबाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 25-27 जून तक भारत का दौरा करेंगे. चुनाव के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य पदाधिकारियों से मिलेंगे.

पोम्पियो के भारत दौरे की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

कुमार ने कहा, हम इस दौरे को दोनो पक्षों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित वाले मामले पर उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के एक अहम मौके के तौर पर देख रहे हैं.

पढ़ेंः पोम्पिओ ने भारत यात्रा से पहले कहा : 'मोदी है तो मुमकिन है'

भारत आने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए पोम्पियो ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट में भाषण दिया था.

अपने भाषण के दौरान पोम्पियो ने कहा, 'जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया 'मोदी है तो मुमकिन है' या 'मोदी मेक्स इट पॉसिबल', मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं.'

आपको बता दें अमेरिका भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है कि वह रशिया के साथ अपनी एस400 डील खत्म करे. वहीं दूसरी ओर ईरान के साथ चल रही तनातनी के चलते यूएस ने भारत के दो सबसे बड़े सप्लायर्स पर भी रोक लगाई हुई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL28
MEA-POMPEO INDIA
US Secretary of State Michael Pompeo to visit India from June 25-27: MEA
         New Delhi, Jun 20 (PTI) US Secretary of State Michael Pompeo will be visiting India from June 25-27, the first high-level engagement between the two countries since the election, the External Affairs Ministry said on Thursday.
         During his visit, Pompeo would hold talks with External Affairs Minister S Jaishankar and call upon other dignitaries, MEA spokesperson Raveesh Kumar said.
         "We look upon the visit as an important opportunity for both sides to further strengthen strategic partnership and continue high-level engagement on matters of mutual interest," Kumar said. PTI ASK UZM
IJT
06201656
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.