नई दिल्ली : भारतीय पासपोर्ट पर कमल के फूल के निशान को लेकर सदन में हंगामा हुआ है. इसे लेकर सरकार ने सफाई पेश की. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सुरक्षा के मद्देनजर पासपोर्ट पर कमल के फूल का इस्तेमाल किया गया है.
पासपोर्ट पर कमल के फूल के निशान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'यह प्रतीक हमारा राष्ट्रीय फूल है और नकली पासपोर्ट की पहचान करने के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाओं का एक हिस्सा है. कमल से अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों को रोटेशन पर इस्तेमाल किया जाएगा. प्रतीक भारत से जुड़े हुए हैं.'
पढ़ें- CAB : PM मोदी ने असम के लोगों को आश्वस्त किया, जानें विरोध के कारण
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसके जरिए फर्जी पासपोर्ट की पहचान की जा सकेगी.