ETV Bharat / bharat

महिला सुरक्षा में असमर्थ यूपी सरकार, राज्य में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : मायावती - yogi government

हाथरस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने साफतौर पर कहा कि अगर योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो, उन्हें पीछे हट जाना चाहिए. मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

मायावती
मायावती
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 12:47 PM IST

लखनऊ : हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी, जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया.

मायावती का बयान

वर्तमान सरकार में गुंडों का राज
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है..

महिला के पेट से ही जन्मे हैं योगी
बसपा प्रमुख ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.

पढ़ें : यूपी : हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे राहुल-प्रियंका, एसआईटी की जांच शुरू

सरकार चलाने में सक्षम नहीं योगी
उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है.

लखनऊ : हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी, जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया.

मायावती का बयान

वर्तमान सरकार में गुंडों का राज
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है..

महिला के पेट से ही जन्मे हैं योगी
बसपा प्रमुख ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.

पढ़ें : यूपी : हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे राहुल-प्रियंका, एसआईटी की जांच शुरू

सरकार चलाने में सक्षम नहीं योगी
उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.