ETV Bharat / bharat

मायावती का भीम आर्मी प्रमुख पर वार, कहा - जबरन जाता है जेल - मायावती का भीम आर्मी प्रमुख पर वार

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई आरोप लगाए हैं. मायावती ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें. पढ़ें विस्तार से...

mayawati hits out at bhim army chief again
जबरन जेल जाता है भीम आर्मी का प्रमुख
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:09 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर षड्यंत्र के तहत बसपा के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'दलितों का मानना है कि भीम आर्मी का चंन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर उन राज्यों में जहां बसपा मजबूत है, षड्यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके जबरन जेल चला जाता है.'

ETV BHARAT
मायावती का ट्वीट.

पढ़ें : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उन्होंने कहा 'यह (चंद्रशेखर) यूपी का रहने वाला है, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी पर यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि वहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.'

मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों और पार्टियों से हमेशा सचेत रहें.

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर षड्यंत्र के तहत बसपा के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'दलितों का मानना है कि भीम आर्मी का चंन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर उन राज्यों में जहां बसपा मजबूत है, षड्यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके जबरन जेल चला जाता है.'

ETV BHARAT
मायावती का ट्वीट.

पढ़ें : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उन्होंने कहा 'यह (चंद्रशेखर) यूपी का रहने वाला है, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी पर यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि वहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.'

मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों और पार्टियों से हमेशा सचेत रहें.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES9
UP-MAYAWATI-BHIM ARMY
Mayawati hits out at Bhim Army chief again
          Lucknow, Dec 22 (PTI) Bahujan Samaj Party president Mayawati on Sunday fired a fresh salvo at Bhim Army chief Chandra Shekhar Aazad and accused him of affecting the party votes.
          Mayawati wondered why Aazad, a resident of Uttar Pradesh, was participating in the protests outside Jama Masjid in Delhi instead of doing it in the state.
          "This is because assembly election is around the corner here (in Delhi)," Mayawati said in a series of tweets.
          "The Dalits are of the view that Bhim Army's Chandrashekhar is playing at the hands of the rival parties, and as a part of conspiracy, when the polls are around the corner, he stages protest and then goes to jail to affect the party's votes in states where BSP is strong," she said.
          The BSP leader appealed to her party workers to be cautious of "such selfish elements, organisations and parties".
          "Such elements are never inducted into the party no matter how efforts they make," she said. PTI
NAV
HMB
12221506
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.