पुणे : भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दूसरा शतक बना दिया है.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की. शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे.
हालांकि पिछले टेस्ट की हीरो रहे रोहित शर्मा आज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. रोहित कागिसो रबाडा की एक गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई. रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा.
रोहित के बाद आए खेलने आए चेतेशवर पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. हालांकि एक बार फिर रोहित कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्राका को दूसरी ब्रेक थ्रू दिलाते हुए पुजारा को 58 के निजी स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
पढ़ें- अब 12 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड सार्वजनिक कार्यक्रम
फिलहाल क्रीज पर कप्तान कोहली 4 रन और मयंक अग्रवाल 105 रव बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि भारत का स्कोर 191 रन पर 2 विकेट है.