ETV Bharat / bharat

JK में चार महीनों में 61 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 नागरिकों की मौत: गृह मंत्रालय

एक RTI के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाएं हुई. जिनमें 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 11 असैनिक नागरिकों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:11 AM IST

Updated : May 28, 2019, 8:54 AM IST

श्रीनगर: वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. इसके साथ ही 11 असैनिक नागरिकों की भी मौत हो गई है. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय के निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन आतंकी घटनाओं में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक घायल हुए हैं.

पढ़ें- सुरक्षाबलों ने नापाक आतंकी मंसूबों पर पानी फेरा, नष्ट किया IED बम

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है.

उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

2005 में बने सूचना के अधिकार के तहत हर एक हिदुस्तानी नागरिक का मौलिक अधिकार है कि वह सरकारी या अर्ध सरकारी महकमों के आला अधिकारी से आपने या किसी अन्य व्यक्ति के वर्क प्रोगेर्स सूचना मांग सकता है.

श्रीनगर: वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. इसके साथ ही 11 असैनिक नागरिकों की भी मौत हो गई है. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय के निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन आतंकी घटनाओं में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक घायल हुए हैं.

पढ़ें- सुरक्षाबलों ने नापाक आतंकी मंसूबों पर पानी फेरा, नष्ट किया IED बम

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है.

उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

2005 में बने सूचना के अधिकार के तहत हर एक हिदुस्तानी नागरिक का मौलिक अधिकार है कि वह सरकारी या अर्ध सरकारी महकमों के आला अधिकारी से आपने या किसी अन्य व्यक्ति के वर्क प्रोगेर्स सूचना मांग सकता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES56
JK-MILITANCY-INCIDENTS
61 security personnel, 11 civilians killed in JK in 4 months: MHA
         Jammu, May 27 (PTI) Sixty-one security personnel and 11 civilians were killed while 142 people were injured in 177 terror-related incidents in Jammu and Kashmir in the first four months of 2019, the Ministry of Home Affairs (MHA) has said.
         The statement by Sulekha, Director, MHA came in response to an RTI plea filed by social activist Rohit Choudhary of J&K.
         She said that the injured included 73 security force personnel and 69 civilians.
         Earlier, General Officer Commanding in Chief (GoC-In-C), Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh said 86 terrorists were killed this year in the state and vowed that operations against the ultras will continue.
         "During this year, we have neutralised 86 terrorists so far. Twenty terrorists were also apprehended. Our operations against terrorists will continue. A number of ultras have been brought back to the mainstream with the help of their parents, teachers and senior citizens," Lt Gen Sinbh had said at a function in Udhampur last Monday.
         He also said 450 terrorists were operating in Jammu and Kashmir and the terror infrastructure across the Line of Control (LoC) was intact with the full support of Pakistan as 16 terrorist camps were operating in the neighbouring country and Pakistan-occupied Kashmir (PoK). PTI AB
TIR
TIR
05280018
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.