ETV Bharat / bharat

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत - रामबन में हादसा

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में वाहन के गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को पत्थर की चपेट में आने से जान गंवानी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:11 PM IST

जम्मू : रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेरबीबी के पास खाई में एक वाहन के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. दूसरी तरफ रामबन शहर के पास पत्थर की चपेट में आ जाने के कारण अर्थमूवर के एक संचालक की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि बनिहाल में शेरबीबी के पास सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने से उधमपुर निवासी ड्राइवर कालीदास और उसके सहायक तालिब हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. बचावकर्मियों ने दोनों शवों को बाहर निकाला.

दूसरी घटना में, गूल निवासी छैल सिंह की मौत तब हो गई, जब वह ऊपर से आ रहे एक बड़े पत्थर की चपेट में आ गया. यह घटना तब हुई, जब छैल सिंह अर्थ मूवर के जरिये सड़क से मलबा हटाने के काम में जुटा था.

पढ़ें : भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे

बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि सर्दी की व्यवस्था के तहत एक तरफ के यातायात के लिए राजमार्ग को खोल दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत श्रीनगर और जम्मू से बारी-बारी से वाहन रवाना होते हैं. सुबह श्रीनगर से जम्मू के लिए वाहनों को अनुमति दी गई.

जम्मू : रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेरबीबी के पास खाई में एक वाहन के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. दूसरी तरफ रामबन शहर के पास पत्थर की चपेट में आ जाने के कारण अर्थमूवर के एक संचालक की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि बनिहाल में शेरबीबी के पास सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने से उधमपुर निवासी ड्राइवर कालीदास और उसके सहायक तालिब हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. बचावकर्मियों ने दोनों शवों को बाहर निकाला.

दूसरी घटना में, गूल निवासी छैल सिंह की मौत तब हो गई, जब वह ऊपर से आ रहे एक बड़े पत्थर की चपेट में आ गया. यह घटना तब हुई, जब छैल सिंह अर्थ मूवर के जरिये सड़क से मलबा हटाने के काम में जुटा था.

पढ़ें : भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे

बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि सर्दी की व्यवस्था के तहत एक तरफ के यातायात के लिए राजमार्ग को खोल दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत श्रीनगर और जम्मू से बारी-बारी से वाहन रवाना होते हैं. सुबह श्रीनगर से जम्मू के लिए वाहनों को अनुमति दी गई.

ZCZC
PRI NAT NRG
.BANIHAL/JAMMU NRG4
JK-ACCIDENTS
Three dead in separate accidents on Jammu-Srinagar NH
          Banihal/Jammu, Dec 29 (PTI) Three persons were killed on Sunday in two separate accidents on the Jammu-Srinagar national highway in Ramban district, police said.
          While two persons died when a load carrier skidded off the road and fell into a deep gorge near Sherbibi, an earthmover operator lost his life when he got hit by a boulder near Ramban town, a police official said.
          Driver Kali Dass (35) and his helper Talib Hussain (28), both residents of Udhampur, were killed on the spot when their load carrier plunged into a deep gorge in the morning near Sherbibi in Banihal town, the official said.
          He said both the bodies were retrieved from the scene by rescuers.
          In the other incident, earthmover operator Chail Singh (40), a resident of Gool, was killed when he was hit by a boulder from the hillock overlooking the highway near Ramban town around 3 am, the official said.
          Singh, working on the ongoing four-laning highway project, was clearing the debris when the incident occurred, the official said.
          Meanwhile, officials said the highway is open for one-way traffic as per the winter arrangement, under which the traffic plies alternatively from Srinagar and Jammu to facilitate smooth work on the ongoing highway project.
          Vehicular traffic was allowed from Srinagar to Jammu in the morning, the officials said adding that the security convoys were first cleared for travel followed by passenger vehicles around noon. PTI CORR/TAS
HDA
12291507
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.