ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन : ग्वालियर की 'नन्ही परी' ने PM मोदी को भेजी राखी - ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा

ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा इस बार पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश भेज रही है. उसने खुद एक जोश से भरी कविता भी तैयार की है. उसका कोई भाई नहीं है, इसलिए हर साल वह जवानों को राखी भेजती है, इस बार उसने पीएम मोदी को भी राखी भेजा है. जानें क्या है खास...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:36 PM IST

ग्वालियर: कविता की पंक्तियों को पूरे जोश के साथ गाती छह साल की मासूम बेटी मंत्रिता बड़े हौसलों वाली है. हर साल सरहद पर जवानों को राखी भेजने वाली मंत्रिता शर्मा ने इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा सूत्र भेजा है.

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन और आर्टिकल 370 में बदलाव होने वाले बिल के पास होने के बाद मंत्रिता पीएम मोदी से इतनी प्रभावित हुई कि उसने उनके लिए कविता लिखी है. उसने पीएम मोदी को बधाई राखी के साथ बधाई संदेश भी भेजा है.

ग्वालियर की मंत्रिता का कोई भाई नहीं है लिहाजा हर साल वह सरहद पर देश की हिफाजत करने के लिए तैनात बहादुर जवानों को राखी भेजती थी. मंत्रिता का मानना है सैनिक हमारी और देश की रक्षा करते हैं.

ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा इस बार पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश भेजीं है

रक्षाबंधन पर सैनिक घर नहीं आ पाते इसलिए वह हर साल उन्हें राखी भेजती है. मंत्रिता बताती है कि कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार ने जो फैसला किया वो अब तक कोई नहीं कर पाया. पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर मंत्रिता ने एक ग्रीटिंग सीट पर तीन रंगों से राखी बनाई है. इतना ही नहीं ग्रीटिंग पर पीएम मोदी के लिए कविता भी लिखी है, जिसे वह डाक द्वारा पीएम मोदी को भेजेंगी.

पढ़ें- आजादी के 10 दिन बाद ग्वालियर में फहराया गया था तिरंगा, जानें क्यों...

मंत्रिता अपनी माता-पिता की इकलौती संतान है. उसे हमेशा भाई नहीं होने का मलाल रहता था. रक्षाबंधन के के15 दिन पहले से ही वह राखी बनाने में जुट जाती है. नन्हीं मंत्रिता की मां कहती है कि वो भारत मां की बेटी है और देश की सेवा करने वाले जवान ही उसके भाई हैं.

मंत्रिता भले ही महज छह साल की है लेकिन देश के प्रति उसकी सोच और जज्बा निश्चित तौर पर प्रसंशनीय है.

ग्वालियर: कविता की पंक्तियों को पूरे जोश के साथ गाती छह साल की मासूम बेटी मंत्रिता बड़े हौसलों वाली है. हर साल सरहद पर जवानों को राखी भेजने वाली मंत्रिता शर्मा ने इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा सूत्र भेजा है.

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन और आर्टिकल 370 में बदलाव होने वाले बिल के पास होने के बाद मंत्रिता पीएम मोदी से इतनी प्रभावित हुई कि उसने उनके लिए कविता लिखी है. उसने पीएम मोदी को बधाई राखी के साथ बधाई संदेश भी भेजा है.

ग्वालियर की मंत्रिता का कोई भाई नहीं है लिहाजा हर साल वह सरहद पर देश की हिफाजत करने के लिए तैनात बहादुर जवानों को राखी भेजती थी. मंत्रिता का मानना है सैनिक हमारी और देश की रक्षा करते हैं.

ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा इस बार पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश भेजीं है

रक्षाबंधन पर सैनिक घर नहीं आ पाते इसलिए वह हर साल उन्हें राखी भेजती है. मंत्रिता बताती है कि कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार ने जो फैसला किया वो अब तक कोई नहीं कर पाया. पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर मंत्रिता ने एक ग्रीटिंग सीट पर तीन रंगों से राखी बनाई है. इतना ही नहीं ग्रीटिंग पर पीएम मोदी के लिए कविता भी लिखी है, जिसे वह डाक द्वारा पीएम मोदी को भेजेंगी.

पढ़ें- आजादी के 10 दिन बाद ग्वालियर में फहराया गया था तिरंगा, जानें क्यों...

मंत्रिता अपनी माता-पिता की इकलौती संतान है. उसे हमेशा भाई नहीं होने का मलाल रहता था. रक्षाबंधन के के15 दिन पहले से ही वह राखी बनाने में जुट जाती है. नन्हीं मंत्रिता की मां कहती है कि वो भारत मां की बेटी है और देश की सेवा करने वाले जवान ही उसके भाई हैं.

मंत्रिता भले ही महज छह साल की है लेकिन देश के प्रति उसकी सोच और जज्बा निश्चित तौर पर प्रसंशनीय है.

Intro:ग्वालियर - इस बार 15 अगस्त और रक्षा बंधन दोनों एक साथ होने से अनोखा संयोग माना जा रहा है क्यों कि दोनों ही तैयार रक्षा से जुड़े है चाहे वह देश की रक्षा का मामला हो या फिर भाई की रक्षा का.....इसी कड़ी में शहर की एक नन्ही परी इस बार रक्षा बंधन के त्योहार पर देश की रक्षा करने बाले जवानों और पीएम मोदी को राखी भेज रही है। भाई न होने पर यह नन्ही परी बैसे तो हर साल जवानों को अपना भाई मानकर राखी भेजती है लेकिन अबकी बार पीएम मोदी के कामो से प्रभावित होकर वह इस बार मोदी को भी रक्षा सूत्र भेज रही है और साथ मे धारा 370 और 35A को लेकर उसने एक कविता भी लिखी है। इस कविता के माध्यम से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश दिया है जिसे वह राखी के साथ इस कबिता को पीएम मोदी को भेज रही है।


Body:दरअसल शहर की नन्ही परी मंत्रिता इस बार फिर रक्षा बंधन के त्योहार पर देश के जवानों और पीएम मोदी नरेद्र मोदी को राखी भेज रही है । मंत्रिता का कहना है कि हमारे देश के जवान हमारी और इस देश की रक्षा कर करते है ऐसे में पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पाते है। इसलिए मैं उनको अपना भाई मान कर हर साल उनको राखी भेजती हूं। साथ ही इस बार मंत्रिता पीएम नरेंद्र मोदी के कामो से प्रभावित होकर राखी भेज रही है। उसका कहना है कि जिस तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35A हटाई है वह कोई और नहीं कर सकता था वह उनके कामों से बहुत प्रभावित है। इसलिए राखी के साथ साथ मंत्रिता ने एक ग्रीटिंग सीट पर तीन रंगों से राखी बनाई है और उस ग्रीटिंग पर पीएम मोदी के लिए कविता लिखी है । हाथ से लिखी इस संदेश को वह डाक के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और देश के जवानों को भेज रही है

मंत्रिता की कहानी पर गौर करें तो मंत्रिता अपनी मां की इकलौती संतान है जब मंत्रिता 2 साल की थी तब से राखी का त्यौहार मनाते देख तो भाई के बारे में पूछती थी। राखी के त्यौहार के बारे में जानकर उसे भाई ना होने का मलाल रहता था । मां एकात्मता शर्मा समाज सेवा से काम से जुड़ी है लिहाजा मंत्रिता भी स्कूल में रानी लक्ष्मीबाई की देश प्रेम के नाटकों में अभिनय करने लगी । 2 साल पहले मंत्रिता देश के सैनिकों को राखी भेजने की शुरुआत की। रक्षा बंधन से 15 दिन पहले ही उसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। अपनी पसंद की राखियां तैयार करना पर ग्रीटिंग पर सैनिकों के लिए संदेश लिखना और इसके बाद राखियो और संदेश को वह देश की जवानों को भेजती है।

बाईट - मंत्रिता शर्मा , नन्ही परी


Conclusion:मित्रता की पहल उसके देशप्रेम और सैनिकों के प्रति सम्मान की प्रेरणा देने वाली मां एकात्मता का कहना है कि वह भारत माँ की बेटी है और रक्षा करने वाले सैनिक भारत मां की बेटे है। इस लिहाज से सैनिक ही उसके भाई और रक्षक की तरह है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम और जिस तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशासक बन गई है। वह अब टीवी सीरियल के अलावा पीएम मोदी के प्रोग्राम देखना पसंद करती है इसलिए अबकी बार रक्षा बंधन के त्योहार पर मंत्रिता पीएम मोदी को भी एक बधाई संदेश के साथ राखी भी भेज रही है ।

बाईट - एकात्मता शर्मा , मंत्रिता की माँ
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.