नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी अभय वर्मा के लिए वोट अपील की. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि पूरी दिल्ली में पदयात्रा की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सांसद भी नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं.
मनोज तिवारी का दावा है कि बीजेपी इस बार दिल्ली में जरूर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा-
बीजेपी 48 से ज्यादा सीटें जीतकर दिल्ली में सरकार बनाएगी. ये दिल्ली के भाग्य का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी देश के लिए काम कर रही है. बजट में भी 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स को शून्य कर दिया गया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी के लिए काम कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बम फेंकवाने और बस जलवाने का काम कर रही है.