नई दिल्ली : दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतेगी.
वहीं, पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर शाम दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'शाह 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बारे में फीडबैक लेने के लिए सांसदों और अन्य नेताओं से मिलेंगे.'
तिवारी ने ट्वीट किया कि एग्जिट पोल 'फेल' होंगे. भाजपा 48 सीटें जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी. कृपया ईवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भाजपा के संभावित उभार के बावजूद आसानी से जीत हासिल करेगी.
टाइम्स नाउ-इप्सोस एग्जिट पोल के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रहेगी और 'आप' 44 तथा भाजपा 24 सीट जीत सकती है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली : एग्जिट पोल में 'आप' की धमाकेदार वापसी तय
वहीं, रिब्लिक-जन की बात के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया कि 'आप' को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीटों पर जीत मिल सकती है.
टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार 'आप' को 54 और भाजपा को 15 सीट मिल सकती हैं.
'आप' ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.