हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. महान मित्र और मार्गदर्शक थे नरसिम्हा राव : मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के जन्मशती वर्ष पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राव की नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने उनसे मिलने और उनके साथ काम करने के किस्से को लेकर स्मृति पत्र लिखा है.
2. जानें, क्या है साइबर अपराधियों की पहली पसंद 'ई-मेल फॉरवर्डर'
अगर आप भी कॉर्पोरेट सेक्टर का हिस्सा हैं और अपनी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण डेटा, चालान या बिल भेजते हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है. दरअसल, साइबर हैकर्स अब कॉर्पोरेट्स को निशाना बनाने के लिए ई-मेल फारवर्डर का उपयोग कर रहे हैं.
3. पीएम मोदी आज 11 बजे 'मन की बात' में करेंगे देश को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बता दें कि रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 66वां एपिसोड होगा. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है.
4. महाराष्ट्र : कोरोना के बीच आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित होगी तीर्थ यात्रा
महाराष्ट्र सरकार कोरोना महामारी के बीच आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर में वार्षिक तीर्थ यात्रा आयोजित करने जा रही है. गृहमंत्री अनिल देशमुख, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी अधिकारियों से मिलकर तैयारियों का जायजा लिया. आषाढ़ी एकादशी पर भारत के कई राज्यों में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
5. गुजरात : खंभात की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
खंभात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. 15 फायर टेंडर आग को काबू करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
6. नरसिम्हा राव जन्म शताब्दी : अभूतपूर्व योगदानों को याद कर रहा है कृतज्ञ राष्ट्र
आज देश के महान विद्वान प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी है, जिन्हें राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक नीति और प्रशासन में उनकी महान अंतर्दृष्टि के कारण आधुनिक चाणक्य कहा जाता है.
7. हैदराबाद : हरेन हत्या मामले और गणेश मंदिर विस्फोट के आरोपी नसीरुद्दीन का निधन
मुस्लिम धर्मगुरु और वहादत-ए-इस्लाम (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) के अध्यक्ष मौलाना नसीरुद्दीन का 70 साल की उम्र में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
8. राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था
चीन के साथ गतिरोध को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व रक्षा मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई नहीं भूल सकता कि चीन ने 1962 के युद्ध के बाद भारत के लगभग 45,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया.
9. नरसिम्हा राव क्यों कहे जाते हैं आधुनिक चाणक्य, जानें पूर्व गृह सचिव के. पद्मनाभैया से
आज देश के महान विद्वान प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी है, जिन्हें राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक नीति और प्रशासन में उनकी महान अंतर्दृष्टि के कारण आधुनिक चाणक्य कहा जाता है. एक अल्पमत सरकार को पांच साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए सफलतापूर्वक चलाने में अपने राजनीतिक कौशल के कारण जो एक दुर्लभ उपलब्धि थी, उन्हें लोगों ने आधुनिक चाणक्य कहा. मैं इस सुधारक, शिक्षाविद, भाषाविद और विद्वान पुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
10. भारत विरोधी कदमों से अपनी ही पार्टी में घिरे नेपाली पीएम ओली
कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य अपनी सरकार के भारत से खराब होते संबंधों पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी सदस्यों के भारी दबाव को देखते हुए ओली शुक्रवार को अपने ही आवास पर आयोजित स्थायी समिति की बैठक से नदारद रहे.