ETV Bharat / bharat

करतारपुर जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे में शामिल होंगे मनमोहन सिंह - gurunanak 550th prakashprav

सर्वदलीय जत्थे में शामिल होंगे मनमोहन
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 3:59 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 12:09 AM IST

15:58 October 03

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया.

kartarpur corridor etv bharat
गुरूनानक देव की 550वीं जयंती पर पीएम मोदी आमंत्रित

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आग्रह स्वीकार कर लिया है.

अमरिंदर ने गुरुवार को डॉ.सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने यह आग्रह स्वीकार कर लिया.

पंजाब सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, 'अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को करतारपुर साहिब जाने वाले सर्वदलीय जत्थे और मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. पूर्व प्रधानमंत्री ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है.'

मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद अमरिंदर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सर्वदलीय जत्थे का नेतृत्व करेंगे. यह जत्था नौ नवंबर को करतारपुर जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि वह नौ नवंबर को होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेगी.

पढ़ें-मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

गुरूवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को भी गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया है.  

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ करतापुर गलियारे के उद्घाटन का कार्यक्रम तय होने के बाद कोविंद और मोदी के दौरे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रमों का ब्यौरा साझा किया गया है और उनसे अपनी सुविधा के मुताबिक इन कार्यक्रमों शामिल होने का आग्रह किया गया है.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों करतारपुर गलियारा खोलने से जुड़े डेरा बाबा नानक वाले कार्यक्रम और सुल्तानपुर लोधी में 12 नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों.

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी आग्रह किया कि सर्वदलीय जत्थे के पाकिस्तान में ननकाना साहिब जाने को लेकर राजनीतिक स्वीकृति दिलाने के लिए वह निजी तौर पर दखल दें.

पंजाब सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ननकाना साहिब जाने वाले शिष्टमंडल के दौरे और पाकिस्तान से 'नगर कीर्तन' पंजाब आने को औपचारिक मंजूरी दी जाए.

आपको बता दें, पाकिस्तान सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 12 नवंबर को होने वाली 550वीं जयंती से कुछ दिनों पहले नौ नवंबर को करतारपुर गलियारा खोल रहा है.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

15:58 October 03

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया.

kartarpur corridor etv bharat
गुरूनानक देव की 550वीं जयंती पर पीएम मोदी आमंत्रित

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आग्रह स्वीकार कर लिया है.

अमरिंदर ने गुरुवार को डॉ.सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने यह आग्रह स्वीकार कर लिया.

पंजाब सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, 'अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को करतारपुर साहिब जाने वाले सर्वदलीय जत्थे और मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. पूर्व प्रधानमंत्री ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है.'

मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद अमरिंदर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सर्वदलीय जत्थे का नेतृत्व करेंगे. यह जत्था नौ नवंबर को करतारपुर जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि वह नौ नवंबर को होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेगी.

पढ़ें-मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

गुरूवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को भी गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया है.  

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ करतापुर गलियारे के उद्घाटन का कार्यक्रम तय होने के बाद कोविंद और मोदी के दौरे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रमों का ब्यौरा साझा किया गया है और उनसे अपनी सुविधा के मुताबिक इन कार्यक्रमों शामिल होने का आग्रह किया गया है.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों करतारपुर गलियारा खोलने से जुड़े डेरा बाबा नानक वाले कार्यक्रम और सुल्तानपुर लोधी में 12 नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों.

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी आग्रह किया कि सर्वदलीय जत्थे के पाकिस्तान में ननकाना साहिब जाने को लेकर राजनीतिक स्वीकृति दिलाने के लिए वह निजी तौर पर दखल दें.

पंजाब सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ननकाना साहिब जाने वाले शिष्टमंडल के दौरे और पाकिस्तान से 'नगर कीर्तन' पंजाब आने को औपचारिक मंजूरी दी जाए.

आपको बता दें, पाकिस्तान सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 12 नवंबर को होने वाली 550वीं जयंती से कुछ दिनों पहले नौ नवंबर को करतारपुर गलियारा खोल रहा है.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

Intro:Body:PM, President accept Punjab CM’s invite to attend 550th Prakash Purb celebrations of Guru Nanak

Dr. Manmohan Singh agrees to join 1st all party Jatha to Kartarpur Sahib Gurdwara & attend mega event to mark historic occasion



Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Thursday invited President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi to attend the 550th Prakash Purb celebrations of Guru Nanak Dev ji, including the historic opening of the Kartarpur Corridor.

In separate meetings with them here, the Chief Minister urged them to join the mega events to mark the auspicious occasion.

Captain Amarinder later told mediapersons both had accepted the state government’s invitation to be a part of the historic celebrations and modalities for their visit would be finalized after the Kartarpur Corridor opening programme is frozen with Pakistan.

An official spokesperson said the detailed official programme of events had been shared with both, the President and the Prime Minister, and they had been requested by the Chief Minister to attend as per their convenience. However, the Chief Minister had urged them both to, in particular, participate in the Kartarpur Corridor opening at Dera Baba Nanak and the November 12 main programme at Sultanpur Lodhi.

The Chief Minister also met and invited former Prime Minister Dr Manmohan Singh to join the 1st all party Jatha to Kartarpur Sahib and participate in the main event. Dr Singh has accepted his invite, said the Chief Minister, who will lead the Jatha.

At his meeting with the Prime Minister, Captain Amarinder also urged his personal intervention to facilitate political clearance for allowing a Special All Party Jatha to visit Sri Nankana Sahib, the birth place of the first Guru, now in Pakistan, on the historic occasion. He requested that a Group of 21 persons may be allowed to visit Sri Nankana Sahib to organise a Path on the occasion of the 550th Prakash Purb from 30th Oct to 3rd November, 2019, and bring a Nagar Kirtan to Sultanpur Lodhi via Amritsar (Wagah) later in the day. The Nagar Kirtan will arrive in Sultanpur Lodhi (District Kapurthala) on 4th November.

The Chief Minister has also written a DO letter to Minister of External Affairs Dr. S. Jaishankar seeking formal clearance for the Nankana Sahib delegation visit and the Nagar Kirtan to be brought from Pakistan to Punjab, according to an official spokesperson.

Giving details of the key events planned by the state government, from November 5 to November 15, in connection with the 550th birth anniversary celebrations, the Chief Minister
The flag off ceremony will be preceded by a brief public meeting of devotees at Dera Baba Nanak, he said. Further, in line with past practice, the Government of Punjab proposes
to organize an All Party Meeting from 11.00 am to 02.00 pm on 1st November 2019 at Sultanpur Lodhi, he added.

The complete logistic and security arrangements for this meeting of pilgrims/ sangat were being made by the state government, the Chief Minister told the Prime Minister and the President, extending a warm invitation, on behalf of his government, to them to make this a memorable experience for one and all by joining the auspicious event.Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.