नई दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने दिल्ली में हिंसा के लिए रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीएए, एनपीआर तथा एनआरसी क्रमश: अलगाव, कट्टरता और अतिवाद को प्रदर्शित करते हैं.
तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सीएए = अलगाव, एनपीआर= कट्टरता, एनआरसी = अतिवाद. इस राष्ट्र के लिए आगे उथल-पुथल भरा और दुर्भाग्यपूर्ण मार्ग है. राजग/भाजपा ने हवा का रुख भांप लिया है. देश में बवंडर मच रहा है. आइए भारत को बचाने के लिए हम सब एकजुट हो जाएं. एनपीआर-एनआरसी को ना कहें,'
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पढ़ें- शाहीन बाग क्षेत्र में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
कांग्रेस नेता ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लाकर राष्ट्रीय राजधानी में अशांति पैदा करने के लिए केंद्र पर दोष मढ़ा और देश के लोगों से सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.