ETV Bharat / bharat

मणिपुर पुलिस के 50 जवान फर्मेंटेड सोयाबीन खाना से पड़े बीमार - इंफाल

मणिपुर पुलिस के जवान फर्मेंटेड (किण्वित) सोयाबीन के सेवन के बाद बुखार और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) इलाज के लिए भेजा गया. सभी जवानों का इंफाल पूर्व जिले में मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (MPTC), पांगी में प्रशिक्षण चल रहा था. जानें विस्तार से...

प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:50 PM IST

इंफाल : मणिपुर पुलिस के कम से कम 50 जवान किण्वित सोयाबीन खाने के बाद बीमार पड़ गए. दरअसल सभी जवानों का इंफाल पूर्व जिले में मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (MPTC), पांगी में प्रशिक्षण चल रहा था.

इस मामले की एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी.

एमपीटीसी के निदेशक आरके टुटुसाना ने बताया, 'मणिपुर पुलिस और मणिपुर राइफल्स के प्रशिक्षु जवानों ने किण्वित सोयाबीन एक स्थानीय विक्रेता से खरीदी थी. प्रशिक्षु को कैम्प से इस पदार्थ को नहीं दिया गया था.

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को किण्वित सोयाबीन के सेवन के बाद बुखार और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) पहुंचा दिया गया.

इसे भी पढे़ं- मणिपुर : हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक, पुलिस ने किया निष्क्रिय

प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि हालांकि सभी को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई और दो दिन का आराम भी दिया गया है. सभी का प्रशिक्षण सोमवार को फिर से शुरू किया गया.

उन्होंने आगे बताया सोयाबीन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नमूने भेजे हैं और स्रोत के बारे में पुलिस जांच कर रही है.

इंफाल : मणिपुर पुलिस के कम से कम 50 जवान किण्वित सोयाबीन खाने के बाद बीमार पड़ गए. दरअसल सभी जवानों का इंफाल पूर्व जिले में मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (MPTC), पांगी में प्रशिक्षण चल रहा था.

इस मामले की एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी.

एमपीटीसी के निदेशक आरके टुटुसाना ने बताया, 'मणिपुर पुलिस और मणिपुर राइफल्स के प्रशिक्षु जवानों ने किण्वित सोयाबीन एक स्थानीय विक्रेता से खरीदी थी. प्रशिक्षु को कैम्प से इस पदार्थ को नहीं दिया गया था.

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को किण्वित सोयाबीन के सेवन के बाद बुखार और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) पहुंचा दिया गया.

इसे भी पढे़ं- मणिपुर : हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक, पुलिस ने किया निष्क्रिय

प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि हालांकि सभी को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई और दो दिन का आराम भी दिया गया है. सभी का प्रशिक्षण सोमवार को फिर से शुरू किया गया.

उन्होंने आगे बताया सोयाबीन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नमूने भेजे हैं और स्रोत के बारे में पुलिस जांच कर रही है.

ZCZC
PRI ERG
.IMPHAL ERG1
MN-POLICEMEN-ILL
50 Manipur cops fall ill after consuming fermented soybeans
         Imphal, Oct 18 (PTI) At least 50 policemen undergoing
training at the Manipur Police Training College (MPTC), Pangei
in Imphal East district have fallen ill after consuming
fermented soybeans, a senior police officer said on Friday.
         The trainees of the Manipur Police and the Manipur
Rifles had bought the fermented soybeans, a local delicacy,
for consumption from outside the premise of the training
centre and were not served from within, MPTC Director R K
Tutusana told PTI.
         They complained of fever and diarrhoea after consuming
the fermented soybeans on Thursday night and were rushed to
the Jawaharlal Nehru Institute of Medical Sciences (JNIMS),
she said.
         However, they were discharged from the hospital later
and have been given two days rest before the resumption of
their training on Monday, the officer said.
         The police are investigating the source of the
soybeans and have sent samples to the Food Safety officials,
she added. PTI CORR
ACD
ACD
10181249
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.