इंफाल : मणिपुर पुलिस के कम से कम 50 जवान किण्वित सोयाबीन खाने के बाद बीमार पड़ गए. दरअसल सभी जवानों का इंफाल पूर्व जिले में मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (MPTC), पांगी में प्रशिक्षण चल रहा था.
इस मामले की एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी.
एमपीटीसी के निदेशक आरके टुटुसाना ने बताया, 'मणिपुर पुलिस और मणिपुर राइफल्स के प्रशिक्षु जवानों ने किण्वित सोयाबीन एक स्थानीय विक्रेता से खरीदी थी. प्रशिक्षु को कैम्प से इस पदार्थ को नहीं दिया गया था.
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को किण्वित सोयाबीन के सेवन के बाद बुखार और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) पहुंचा दिया गया.
इसे भी पढे़ं- मणिपुर : हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक, पुलिस ने किया निष्क्रिय
प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि हालांकि सभी को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई और दो दिन का आराम भी दिया गया है. सभी का प्रशिक्षण सोमवार को फिर से शुरू किया गया.
उन्होंने आगे बताया सोयाबीन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नमूने भेजे हैं और स्रोत के बारे में पुलिस जांच कर रही है.