इंफाल : मणिपुर लांफेल में कोरोना महामारी के दौरान जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले खराब मास्क की सप्लाई की गई. केंद्रीय चिकित्सा निदेशालय के छापे के दौरान पुलिस ने घटिया N95 मास्क जब्त किए, जिसके बाद मणिपुर के स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूरचंदपुर के जिला अस्पताल में घटिया मास्क की आपूर्ति की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस और एंटी-करप्शन पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई थी.
इस छापेमारी के दौरान टीम ने 1,250 N95 मास्क और अन्य सुरक्षात्मक गियर के नमूने जब्त किए.
पढ़ें- उत्तर प्रदेश : बदायूं में राशन के लिए घंटों लाइन में खड़ी महिला की मौत
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को, 200 दोषपूर्ण N95 मास्क की जिला अस्पताल में आपूर्ति की गई थी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले घटिया मास्क को उसी दिन लौटा दिया गया और नए मास्क लाए गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारियों के अलावा, पांच फर्म मालिकों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.