ETV Bharat / bharat

मुस्लिम मतदाता मुझे वोट करें, चुनाव बाद उनको मेरी जरूरत पड़ेगी: मेनका गांधी - turab khani

मेनका गांधी ने तूराबखानी में आयोजित एक सभा में मुस्लिम मतदाताओं से वोट की अपील की और कहा कि अगर हमसे कुछ गुस्ताखी हुई हो, तो हमें वोट मत दीजिएगा.

वोट की अपील करती हुईं मेनका गांधी
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करें क्योंकि मुसलमानों को चुनाव के बाद उनकी जरूरत पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री ने चेतवानी भरे लहजे में कहा कि मुसलमानों के बगैर मेरी जीत होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा.

मेनका ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र तूराबखानी में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा, 'जीत तो मेरी पहले हो चुकी है. मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं. अगर मुसलमानों के समर्थन के बगैर मेरी जीत होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा.'

उन्होंने कहा कि अगर वे मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए वहां मौजूद लोगों से ही सवाल कर दिया, यह बात सही है कि नहीं? यह आपको पहचानना पड़ेगा.

गांधी ने कहा, 'मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं. चुनाव नतीजे आएंगे. उसमें 100 वोट या 50 वोट निकलेंगे. उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरे साथ. इसलिए जब आप मेरे ही हो तो क्यूं नहीं मेरे ही रहो.'

उन्होंने कहा, 'दिल खट्टा हो जाता है जब कोई मुसलमान काम लेकर आता है. तब मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्योंकि नौकरी भी तो आखिर सौदेबाजी होती है. हम महात्मा गांधी की छठी औलाद तो हैं नहीं कि देते ही जाएंगे और इलेक्शन में मार खाते जाएंगे.'

पढ़ें: BJP ने राहुल को बताया 'गाली गैंग' का मुखिया, EC को शिकायत

गांधी ने कहा, 'पीलीभीत में जाकर मेरे काम को लेकर पूछ लीजिए कि वहां मैं कैसे सभी के लिए काम करती थी. अगर आपको मेरी जरा भी गुस्ताखी लगे तो वोट मत देना, लेकिन लगे कि जरूरत है तो वोट करना. अगर आपको लगे कि हम खुले हाथ और दिल के साथ आये हैं कि आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी. यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी.'

बता दें, मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनके बेटे वरूण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं.

नई दिल्ली/सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करें क्योंकि मुसलमानों को चुनाव के बाद उनकी जरूरत पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री ने चेतवानी भरे लहजे में कहा कि मुसलमानों के बगैर मेरी जीत होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा.

मेनका ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र तूराबखानी में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा, 'जीत तो मेरी पहले हो चुकी है. मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं. अगर मुसलमानों के समर्थन के बगैर मेरी जीत होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा.'

उन्होंने कहा कि अगर वे मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए वहां मौजूद लोगों से ही सवाल कर दिया, यह बात सही है कि नहीं? यह आपको पहचानना पड़ेगा.

गांधी ने कहा, 'मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं. चुनाव नतीजे आएंगे. उसमें 100 वोट या 50 वोट निकलेंगे. उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरे साथ. इसलिए जब आप मेरे ही हो तो क्यूं नहीं मेरे ही रहो.'

उन्होंने कहा, 'दिल खट्टा हो जाता है जब कोई मुसलमान काम लेकर आता है. तब मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्योंकि नौकरी भी तो आखिर सौदेबाजी होती है. हम महात्मा गांधी की छठी औलाद तो हैं नहीं कि देते ही जाएंगे और इलेक्शन में मार खाते जाएंगे.'

पढ़ें: BJP ने राहुल को बताया 'गाली गैंग' का मुखिया, EC को शिकायत

गांधी ने कहा, 'पीलीभीत में जाकर मेरे काम को लेकर पूछ लीजिए कि वहां मैं कैसे सभी के लिए काम करती थी. अगर आपको मेरी जरा भी गुस्ताखी लगे तो वोट मत देना, लेकिन लगे कि जरूरत है तो वोट करना. अगर आपको लगे कि हम खुले हाथ और दिल के साथ आये हैं कि आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी. यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी.'

बता दें, मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनके बेटे वरूण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.