ETV Bharat / bharat

हिमाचल : बर्फबारी से मनाली-लेह सड़कमार्ग बंद, फंसे सैकड़ों वाहन - kullu today news

बारालाचा दर्रे में एक फीट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है. अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे में सड़क बंद होने से निजात मिल गई है और मनाली का केलांग से संपर्क बना हुआ है, लेकिन कोकसर से सिस्सु गोंदला के बीच हल्की बर्फ गिरने से वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

Manali Leh road closed
अचानक बफर्बारी ने बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:51 PM IST

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. बारालाचा दर्रे में एक फीट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है. बारालाचा दर्रे के दोनों ओर दारचा और सरचू में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. सेना के काफिले सहित लेह-लद्दाख के लोगों का अभी बारालाचा दर्रा होते हुए आना-जाना हो रहा है.

अटल टनल बनने से मिली राहत

दूसरी ओर शिंकुला दर्रे में भी एक फीट बर्फबारी होने से जांस्कर घाटी का मनाली से संपर्क कट गया है. वहीं, अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे में सड़क बंद होने से निजात मिली है और मनाली का केलांग से संपर्क बना हुआ है, लेकिन कोकसर से सिस्सु गोंदला के बीच हल्की बर्फ गिरने से वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

अचानक बफर्बारी ने बदला मौसम का मिजाज

रात में हुई थी भारी बर्फबारी

शुक्रवार को भी बारालाचा दर्रे में बर्फबारी हुई थी, लेकिन दिनभर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से रही. रात के समय मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया. इस कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

Manali Leh road closed
अचानक बफर्बारी ने बदला मौसम का मिजाज

पढ़ें: हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढकी घाटी

सभी पर्यटक फंसे

जिस्पा निवासी कालजंग व रमेश ने बताया रात को जब सोए, तो मौसम ठीक था, लेकिन सुबह चार इंच बर्फ देखकर ग्रामीण हैरान हो गए. उन्होंने बताया दारचा, जिस्पा, योचे सहित आस-पास के क्षेत्रों में 4 इंच से 6 इंच तक बर्फ गिरी है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच बर्फ गिरी है. कालजंग ने बताया कि उनके होटल में भी पर्यटक रुके हुए हैं.

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. बारालाचा दर्रे में एक फीट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है. बारालाचा दर्रे के दोनों ओर दारचा और सरचू में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. सेना के काफिले सहित लेह-लद्दाख के लोगों का अभी बारालाचा दर्रा होते हुए आना-जाना हो रहा है.

अटल टनल बनने से मिली राहत

दूसरी ओर शिंकुला दर्रे में भी एक फीट बर्फबारी होने से जांस्कर घाटी का मनाली से संपर्क कट गया है. वहीं, अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे में सड़क बंद होने से निजात मिली है और मनाली का केलांग से संपर्क बना हुआ है, लेकिन कोकसर से सिस्सु गोंदला के बीच हल्की बर्फ गिरने से वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

अचानक बफर्बारी ने बदला मौसम का मिजाज

रात में हुई थी भारी बर्फबारी

शुक्रवार को भी बारालाचा दर्रे में बर्फबारी हुई थी, लेकिन दिनभर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से रही. रात के समय मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया. इस कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

Manali Leh road closed
अचानक बफर्बारी ने बदला मौसम का मिजाज

पढ़ें: हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढकी घाटी

सभी पर्यटक फंसे

जिस्पा निवासी कालजंग व रमेश ने बताया रात को जब सोए, तो मौसम ठीक था, लेकिन सुबह चार इंच बर्फ देखकर ग्रामीण हैरान हो गए. उन्होंने बताया दारचा, जिस्पा, योचे सहित आस-पास के क्षेत्रों में 4 इंच से 6 इंच तक बर्फ गिरी है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच बर्फ गिरी है. कालजंग ने बताया कि उनके होटल में भी पर्यटक रुके हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.