नई दिल्ली : जय सिंह मार्ग स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर खुद को आग लगाने की कोशिश की. गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत इस शख्स को पकड़ लिया. उसे संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि ज्योति नगर पुलिस द्वारा सुनवाई ना किए जाने के चलते परेशान होकर वह खुदकुशी करने के इरादे से पुलिस मुख्यालय पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय समीर परिवार सहित ज्योति नगर के कर्दमपुरी इलाके में रहता है. मंगलवार दोपहर के समय वह पुलिस मुख्यालय के गेट संख्या 4 पर पहुंचा. यहां पर उसने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. उसे देखते ही पुलिस कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया.
थाने में जब उससे पूछताछ की गई तो, उसने बताया की ज्योति नगर थाना पुलिस उसके बेटे के अपहरण एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस ने दर्ज कर ली एफआईआर
इस मामले में घटना की जानकारी ज्योति नगर पुलिस को दी गई. पीड़ित ने पुलिस बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा फैजान जींस की फैक्ट्री में काम करता था. वह उसके साथ कर्दमपुरी में ही रहता था. फैजान ने अलीम के खिलाफ टैक्स चोरी की कंप्लेंट की थी.
पीड़ित का आरोप है कि अलीम एवं उसके अन्य साथियों ने 28 सितंबर, 2020 की रात फैजान को अगवा किया और उसे मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास ले जाकर पीटा. इसे लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर ज्योति नगर पुलिस जांच कर रही है.