ETV Bharat / bharat

राजस्थान : प्रेमी ने प्रेमिका की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की - lover murdered

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी ने प्रेमिका का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, मामले में अबतक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. जाानें विस्तार से...

lover-murdered-his-girlfriend-in-suratgarh-of-sriganganagar rajasthan
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:00 AM IST

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमी ने प्रेमिका का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने खुदकुशी के लिए भागने का प्रयास किया तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही वारदात की सूचना सिटी थाने में दी. घटना की सूचना मिलने पर एसआई सुभाष बारोलिया, एएसआई लालचंद शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विद्या प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि मृतका दोपहर को घर से बाजार में कपड़े लेने का कहकर निकली थी. लेकिन युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इसी बीच दोनों के बीच शादी को लेकर आपस में विवाद हो गया, उसके बाद युवक ने युवती की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

डीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद युवक भागने लगा, तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है. वहीं, एसआई बारोलिया ने बताया अबतक थाने में वारदात को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों के रिपोर्ट दर्ज करवाने औक जांच के बाद अन्य जानकारी मिल सकेगी.

मृतका की अगले सप्ताह होने वाली थी शादी

डीएसपी ने बताया कि मृतका की अगले सप्ताह शादी होने वाली थी. वह अपने प्रेमी के घर अकसर मिलने जाया करती थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक और मृतका दोनों अविवाहित थे. वहीं, युवक मजदूरी का कार्य करता है.

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमी ने प्रेमिका का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने खुदकुशी के लिए भागने का प्रयास किया तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही वारदात की सूचना सिटी थाने में दी. घटना की सूचना मिलने पर एसआई सुभाष बारोलिया, एएसआई लालचंद शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विद्या प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि मृतका दोपहर को घर से बाजार में कपड़े लेने का कहकर निकली थी. लेकिन युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इसी बीच दोनों के बीच शादी को लेकर आपस में विवाद हो गया, उसके बाद युवक ने युवती की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

डीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद युवक भागने लगा, तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है. वहीं, एसआई बारोलिया ने बताया अबतक थाने में वारदात को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों के रिपोर्ट दर्ज करवाने औक जांच के बाद अन्य जानकारी मिल सकेगी.

मृतका की अगले सप्ताह होने वाली थी शादी

डीएसपी ने बताया कि मृतका की अगले सप्ताह शादी होने वाली थी. वह अपने प्रेमी के घर अकसर मिलने जाया करती थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक और मृतका दोनों अविवाहित थे. वहीं, युवक मजदूरी का कार्य करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.