बेंगलुरु/कोलकाता : बेंगलुरु व कोलकाता में दो हत्याओं के बाद आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने पहले बेंगलुरु में अपनी पत्नी की हत्या की, फिर कोलकाता जा कर अपनी सास को गोली मारी और उसके बाद खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट 42 वर्षीय अमित अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेंगलुरु में रहता था. मंगलवार सुबह वह बेंगलुरु से उड़ान भर कर कोलकाता पहुंचा. ससुराल पहुंचने के बाद उसने अपनी सास की गोली मार कर हत्या कर दी. पत्नी की हालत देखकर श्वसुर फ्लैट को बाहर से बंद कर भागा और मदद की गुहार लगाई.
इसके बाद इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अपार्टमेंट के अंदर पहुंची तो आरोपी व्यक्ति और उसकी सास की लाशें वहां पड़ी हुई थीं.
घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया था दूसरी हत्या के लिए कोलकाता आने से पहले उसने अपने बेंगलुरु वाले घर पर पत्नी की भी हत्या कर दी थी. बेंगलुरु पुलिस जब ह्वाइटफील्ड इलाके में स्थित उसके घर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी की लाश मिली.
पढ़ें- कर्नाटक : सीरियल किलर मोहन हत्या के 20वें मामले में दोषी करार
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि अमित की शादी कई वर्ष पूर्व शिल्पी ढांढनिया के साथ हुई थी. दोनों से एक 10 साल का बेटा भी है. लेकिन हालिया वर्षों में दोनों अलग-अलग रह रहे थे और उनके बीच तलाक होने वाला था.