ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन: गृहमंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने पर आरोपी को 22 महीने की जेल - uk home minister was being trolled

ब्रिटेन की अदालत ने हाल में नियुक्त हुई भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन मैसेज भेजने वाले एक शख्स को 22 महिने की जेल की सजा सुनाई है. आरोपी ने पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच नस्लवादी कमेंट किए थे. जानें क्या है पूरा मामला...

प्रीति पटेल,ब्रिटेन की गृहमंत्री
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:38 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल की नई गृहमंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल करने वाले एक व्यक्ति को 22 महीने जेल की सजा सुनाई है.

बता दें, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री बनी हैं. आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी ने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच कई नस्लवादी संदेश भेजे थे. गौरतलब है, 53 साल के आरोपी ने इसी तरह से उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया था. न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी को सजा सुनाई.

पढ़ें- ब्रिटेन: भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं प्रीति पटेल

यह लोकतांत्रिक अधिकार से मुक्त भाषण या आलोचनात्मक टिप्पणी का प्रकार नहीं था, सभी राजनेताओं को आए दिन ऐसे धमकी भरे और आक्रामक संदेशों का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने कहा कि संदेश बहुत ही आक्रामक और धमकी भरे हैं.

पटेल को भेजे गए संदेशों के संदर्भ में, उन्होंने कहा, 'आपके संदेश की सामग्री चौंकाने वाली और घृणित है और स्पष्ट रूप से नस्लीय रूप से प्रेरित है.'

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल की नई गृहमंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल करने वाले एक व्यक्ति को 22 महीने जेल की सजा सुनाई है.

बता दें, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री बनी हैं. आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी ने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच कई नस्लवादी संदेश भेजे थे. गौरतलब है, 53 साल के आरोपी ने इसी तरह से उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया था. न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी को सजा सुनाई.

पढ़ें- ब्रिटेन: भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं प्रीति पटेल

यह लोकतांत्रिक अधिकार से मुक्त भाषण या आलोचनात्मक टिप्पणी का प्रकार नहीं था, सभी राजनेताओं को आए दिन ऐसे धमकी भरे और आक्रामक संदेशों का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने कहा कि संदेश बहुत ही आक्रामक और धमकी भरे हैं.

पटेल को भेजे गए संदेशों के संदर्भ में, उन्होंने कहा, 'आपके संदेश की सामग्री चौंकाने वाली और घृणित है और स्पष्ट रूप से नस्लीय रूप से प्रेरित है.'

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN25
UK-JAIL-TROLLING
Man jailed in UK for racist online trolling of Priti Patel
By Aditi Khanna
         London, Jul 27 (PTI) A man who confessed to sending offensive online messages to Britain's new Indian-origin Home Secretary Priti Patel last year has been sentenced to 22 months' imprisonment by a UK court this week.
         Gerard Traynor was arrested in January this year after posting a string of racist messages to the senior Conservative Party MP's Facebook page between October and December 2018. The 53-year-old similarly trolled Northern Ireland's Democratic Unionist Party (DUP) leader Arlene Foster.
         This was not the exercise of the democratic right to free speech or the type of critical commentary that all politicians face on a day to day basis. On the contrary the messages are deeply offensive and threatening, said Judge Simon Bryan, during the sentencing hearing at Manchester Crown Court on Friday.
         In reference to the messages directed at Patel, he noted: "The content of your message is shocking and disgusting, and is clearly racially motivated.
         It uses debased language that has no place in our multi-cultural society and was designed to insult and to demean and incite racial hatred.
          In her statement to the police which was submitted to the court, 47-year-old Patel, who has since become a frontline minister, expressed her shock and disgust at the online attacks and described the impact it had on her personal and public life.
         Patel's statement read: I converse with the public on a daily basis this can provoke debate and I am faced with criticism. This incident has taken acceptable behaviour to serious criminality, the content was shocking and disgusting in its nature and the messages were racist, grossly offensive, hugely upsetting and caused me to feel intimidated.
         "It had a huge impact on both my personal and professional life, I am a lot more wary of my surroundings when I am in public.
         DUP leader Foster, in her statement, said she became concerned for her loved ones after the very aggressive and threatening messages.
         She said: I expect a degree of commentary but these messages overstep the mark of free speech. I don't know the sender, where he was or what his intentions were.
         I was concerned about my own movements, but at least I am in control of my own movements My concerns were for my family and those around me.
         The prosecution in the case told the court that Traynor had refused to engage with support agencies in the past. He was described as a lonely man, who has 11 previous convictions for similar offences.
         Traynor pleaded guilty to 16 counts of sending threatening or grossly offensive malicious communications 15 of which relate to Foster and the 16th to Patel before being sentenced for the crimes. PTI AK
PMS
PMS
07271841
NNNN
Last Updated : Jul 28, 2019, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.