लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल की नई गृहमंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल करने वाले एक व्यक्ति को 22 महीने जेल की सजा सुनाई है.
बता दें, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री बनी हैं. आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था.
आरोपी ने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच कई नस्लवादी संदेश भेजे थे. गौरतलब है, 53 साल के आरोपी ने इसी तरह से उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया था. न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी को सजा सुनाई.
पढ़ें- ब्रिटेन: भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं प्रीति पटेल
यह लोकतांत्रिक अधिकार से मुक्त भाषण या आलोचनात्मक टिप्पणी का प्रकार नहीं था, सभी राजनेताओं को आए दिन ऐसे धमकी भरे और आक्रामक संदेशों का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने कहा कि संदेश बहुत ही आक्रामक और धमकी भरे हैं.
पटेल को भेजे गए संदेशों के संदर्भ में, उन्होंने कहा, 'आपके संदेश की सामग्री चौंकाने वाली और घृणित है और स्पष्ट रूप से नस्लीय रूप से प्रेरित है.'