चेन्नई : तमिलनाडु के थिरूवल्लूर जिले में एक शराबी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जिले के पुझल के निवासी श्रीनिवासन के रूप में हुई है. वह पेंटिंग का काम करता था.
बताया जा रहा है कि वह राजेंद्रन नामक व्यक्ति के यहां किराए के मकान में रहता था. जैसे ही राजेंद्रन ने उसे घर खाली करने के लिए कहा, श्रीनिवासन ने इनकार कर दिया जिसके बाद राजेंद्रन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
शिकायत मिलने पर पुझल पुलिस निरीक्षक बेन सैम ने इस मुद्दे पर श्रीनिवासन से पूछताछ की. पूछताछ से परेशान श्रीनिवासन ने खुद को आग लगा ली.
श्रीनिवासन की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर पर पहुंचे और उसे केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढे़ं - मध्य प्रदेश : चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और नाबालिग बेटी से गैंगरेप
मरने से पहले श्रीनिवासन ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने उनके साथ मारपीट की जबकि, राजेंद्रन ने शिकायत की कि श्रीनिवासन उन्हें किराया नहीं दे रहा था और पड़ोसियों को भी परेशान कर रहा था.
पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने इस मुद्दे पर इंस्पेक्टर बेन राम को निलंबित कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.