ETV Bharat / bharat

उर्मिला मातोंडकर पर भद्दी पोस्ट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज - उर्मिला मातोंडकर

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ एक शख्स ने भद्दी पोस्ट कर डाली. इसके बाद 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (सौ. Social Media)
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:55 AM IST

पुणे: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस ने इसके लिये पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले 57 साल के धनंजय कुदतारकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

पढ़ें: मोदी ने जीता पूरा ब्रह्मांड, कांग्रेस को नेता, नीति और नीयत बदलने की जरुरत : बीजेपी

विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी.'

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है.

पुणे: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस ने इसके लिये पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले 57 साल के धनंजय कुदतारकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

पढ़ें: मोदी ने जीता पूरा ब्रह्मांड, कांग्रेस को नेता, नीति और नीयत बदलने की जरुरत : बीजेपी

विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी.'

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है.

ZCZC
PRI ENT ESPL NAT WRG
.PUNE BES32
MH-ACTRESS-POST
Man booked for obscene post on Urmila Matondkar
         Pune, May 27 (PTI) A 57-year-old man has been booked
for allegedly posting a derogatory matter on actress Urmila
(Matondkar) on social media, police said.
         Vishrambaug police registered a complaint against
Dhananjay Kudtarkar, a resident of Pune in Maharashtra, after
an MNS officer-bearer flagged the post.
         "The suspect using his social media account put a
derogatory post against actress Urmila (Matondkar) and made
sexually coloured remarks," said a police officer attached to
Vishrambaug police station.
         A case has been registered against Kudtarkar under
section 354 (A) 1 (4) (making sexually coloured remarks; shall
be guilty of the offence of sexual harassment) and sections of
IT Act.
         No arrest has been made so far and investigation is
underway.
         Matondkar, who has acted in a number of Bollywood
movies, had made her political debut as a Congress nominee
from Mumbai North constituency in recently-concluded Lok Sabha
elections, but lost to BJP heavyweight Gopal Shetty. PTI SPK
NSK
NSK
05272303
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.