ETV Bharat / bharat

प.बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच इस टिप्पणी को लेकर हुआ विवाद - राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक कथित टिप्पणी का मामला है. ममता ने कथित तौर से राज्यपाल धनखड़ का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी की है. जानें पूरा मामला...

etvbharat
ममता बनर्जी और राज्यपाल धनखड़
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:48 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक बांग्ला अखबार की खबर को साझा कर ममता बनर्जी की टिप्पणी का जिक्र किया है.

राज्यपाल ने एक अखबार की खबर को साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के बारे में बात करते हुए बिना उनका नाम लिए हुए कहा,...तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.'

op dhankar
राज्यपाल ओपी धनखड़ का ट्वीट

हालांकि, इस ट्वीट में राज्यपाल धनखड़ ने ये भी लिखा है, 'मैं उनके और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रति व्यक्तिगत सम्मान को देखते हुए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.'

जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री के व्यवहार से स्तब्ध हूं. उन्होंने किसी तरह का शिष्टाचार नहीं दिखाया जबकि विधानसभा में उपस्थित विधायकों ने मेरा अभिवादन किया.

अखबार में छपी खबर में ममता का एक और बयान छपा है. इसमें ममता ने कहा है कि राज्यपाल के पद के लिए जनता चुनाव नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच होने वाले चुनावों द्वारा निर्वाचित होते हैं.

ममता ने कहा है कि राज्यपाल के पद पर ऐसे लोग भी बैठ जाते हैं, जिन्हें संवैधानिक मामलों की जानकारी नहीं होती है.

पश्चिम बंगाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी राज्यपाल जगदीप घनखड़ पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि धनखड़ राज्य सरकार के साथ टकराव पैदा कर रहे हैं.

भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा, यह कहना बहुत ही दुखद है कि विधानसभा के अंदर राज्यपाल प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हैं. राज्यपाल द्वारा विधानसभा के अंदर इस तरह की बातें करना संविधान के अनुरूप नहीं है.

ये भी पढ़ें: प. बंगाल : राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सियासी 'टेंशन'

'बता दें कि साल 1994 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मोहरा' के एक गाने का टाइटल सॉन्ग है..'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त है.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक बांग्ला अखबार की खबर को साझा कर ममता बनर्जी की टिप्पणी का जिक्र किया है.

राज्यपाल ने एक अखबार की खबर को साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के बारे में बात करते हुए बिना उनका नाम लिए हुए कहा,...तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.'

op dhankar
राज्यपाल ओपी धनखड़ का ट्वीट

हालांकि, इस ट्वीट में राज्यपाल धनखड़ ने ये भी लिखा है, 'मैं उनके और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रति व्यक्तिगत सम्मान को देखते हुए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.'

जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री के व्यवहार से स्तब्ध हूं. उन्होंने किसी तरह का शिष्टाचार नहीं दिखाया जबकि विधानसभा में उपस्थित विधायकों ने मेरा अभिवादन किया.

अखबार में छपी खबर में ममता का एक और बयान छपा है. इसमें ममता ने कहा है कि राज्यपाल के पद के लिए जनता चुनाव नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच होने वाले चुनावों द्वारा निर्वाचित होते हैं.

ममता ने कहा है कि राज्यपाल के पद पर ऐसे लोग भी बैठ जाते हैं, जिन्हें संवैधानिक मामलों की जानकारी नहीं होती है.

पश्चिम बंगाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी राज्यपाल जगदीप घनखड़ पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि धनखड़ राज्य सरकार के साथ टकराव पैदा कर रहे हैं.

भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा, यह कहना बहुत ही दुखद है कि विधानसभा के अंदर राज्यपाल प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हैं. राज्यपाल द्वारा विधानसभा के अंदर इस तरह की बातें करना संविधान के अनुरूप नहीं है.

ये भी पढ़ें: प. बंगाल : राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सियासी 'टेंशन'

'बता दें कि साल 1994 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मोहरा' के एक गाने का टाइटल सॉन्ग है..'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.