ETV Bharat / bharat

ममता ने चौंकाया, कहा- मोदी को हटाने के लिए 1857 जैसा विद्रोह करना होगा - सिपाही विद्रोह बैरकपुर

पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई बार मोदी पर प्रहार किया. उन्होंने भाषा की भी मर्यादा लांघी.

CM ममता और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 2, 2019, 7:18 PM IST

Updated : May 2, 2019, 8:23 PM IST

भाटपाड़ा/न्यू टाउन: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने की अपनी पार्टी की कोशिशों को '1857 के सिपाही विद्रोह' के समान बताया है.

ममता ने तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी के समर्थन में एक रैली में गुरुवार को कहा, 'भारत में अंग्रेजों के खिलाफ सिपाही विद्रोह प्रथम विद्रोह था. देश में अभी सबसे बड़ा खतरा और समस्या नरेंद्र मोदी हैं.'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले भाटपाड़ा में लोगों से कहा, 'सिपाही विद्रोह बैरकपुर से शुरू हुआ था. आप इसे ध्यान में रखिए और वोट दीजिए.'

उन्होंने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का नारा देते हुए भाटपाड़ा में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाटपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस विधायक के पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाने के चलते इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है.

ममता ने मेदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र दांव पर है और भाजपा दंगों में शामिल है. यह यहां (बंगाल में) नहीं चल सकता.

उन्होंने कहा, 'हमने मोदी जैसा नेता कभी नहीं देखा. वह गब्बर सिंह जैसा लगते हैं.'

ये भी पढ़ें: ममता ने दी पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती

गब्बर सिंह 1975 की फिल्म ‘शोले' का एक पात्र है.

ममता ने कहा, 'हम एक लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं - लोगों की सरकार हो. हम मोदी नहीं चाहते.'

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के अपने (प्रधानमंत्री के) संपर्क में रहने की मोदी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसा बयान देना एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.

मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा, 'मैं उनसे एक ऐसा विधायक का नाम बताने को कहती हूं. तृणमूल कांग्रेस अब एक ऐसा वृक्ष है जिसने मजबूती से अपनी जड़ें जमा ली हैं और उसे उखाड़ना कोई आसान काम नहीं है. हम किसी तरह की धमकी से नहीं डरते.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट को प्रभावित करने के लिए काफी पैसे खर्च कर रही है. उन्होंने कहा, 'मोदी बड़े-बड़े बक्सों के साथ दौरा कर रहे हैं.'

उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की कर्नाटक यात्रा के दौरान उनके (प्रधानमंत्री के) हेलीकॉप्टर से कथित तौर पर एक 'काला बक्सा' उतारे जाने की हालिया घटना का जिक्र करते हुए यह कहा.

ये भी पढ़ें: TMC के 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं, चुनावी रैली में PM मोदी ने किया दावा

ममता ने कहा कि मोदी ने पश्चिम बंगाल पर कभी ध्यान नहीं दिया और अब वह वोट मांगने की खातिर राज्य में आ रहे हैं.

उन्होंने , 'नरेंद्र मोदी निर्लज्ज हैं. वह कहते हैं कि राज्य में कुछ नहीं किया गया है और अब बंगाल में कुछ करने के लिए वोट मांग रहे हैं. आइए और देखिए कि राजरहाट - न्यू टाउन इलाके में कितना विकास हुआ है. यदि वह इस इलाके के परिवहन व्यवस्था की दिल्ली से तुलना करेंगे तो वह यहां की सड़कों और रोशनी को देख कर चकित रह जाएंगे.'

ममता ने न्यू टाउन में कहा, 'यह वोट (चुनाव) अलग प्रकृति का है. मोदी रहेंगे या जाएंगे. यदि वह रह जाते हैं तो हर चीज बर्बाद हो जाएगी. यदि नहीं रहते हैं तो देश में लोकतंत्र कायम रहेगा और पुष्पित पल्लवित होगा तथा हर चीज बची रहेगी.'
(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

भाटपाड़ा/न्यू टाउन: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने की अपनी पार्टी की कोशिशों को '1857 के सिपाही विद्रोह' के समान बताया है.

ममता ने तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी के समर्थन में एक रैली में गुरुवार को कहा, 'भारत में अंग्रेजों के खिलाफ सिपाही विद्रोह प्रथम विद्रोह था. देश में अभी सबसे बड़ा खतरा और समस्या नरेंद्र मोदी हैं.'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले भाटपाड़ा में लोगों से कहा, 'सिपाही विद्रोह बैरकपुर से शुरू हुआ था. आप इसे ध्यान में रखिए और वोट दीजिए.'

उन्होंने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का नारा देते हुए भाटपाड़ा में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाटपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस विधायक के पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाने के चलते इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है.

ममता ने मेदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र दांव पर है और भाजपा दंगों में शामिल है. यह यहां (बंगाल में) नहीं चल सकता.

उन्होंने कहा, 'हमने मोदी जैसा नेता कभी नहीं देखा. वह गब्बर सिंह जैसा लगते हैं.'

ये भी पढ़ें: ममता ने दी पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती

गब्बर सिंह 1975 की फिल्म ‘शोले' का एक पात्र है.

ममता ने कहा, 'हम एक लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं - लोगों की सरकार हो. हम मोदी नहीं चाहते.'

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के अपने (प्रधानमंत्री के) संपर्क में रहने की मोदी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसा बयान देना एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.

मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा, 'मैं उनसे एक ऐसा विधायक का नाम बताने को कहती हूं. तृणमूल कांग्रेस अब एक ऐसा वृक्ष है जिसने मजबूती से अपनी जड़ें जमा ली हैं और उसे उखाड़ना कोई आसान काम नहीं है. हम किसी तरह की धमकी से नहीं डरते.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट को प्रभावित करने के लिए काफी पैसे खर्च कर रही है. उन्होंने कहा, 'मोदी बड़े-बड़े बक्सों के साथ दौरा कर रहे हैं.'

उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की कर्नाटक यात्रा के दौरान उनके (प्रधानमंत्री के) हेलीकॉप्टर से कथित तौर पर एक 'काला बक्सा' उतारे जाने की हालिया घटना का जिक्र करते हुए यह कहा.

ये भी पढ़ें: TMC के 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं, चुनावी रैली में PM मोदी ने किया दावा

ममता ने कहा कि मोदी ने पश्चिम बंगाल पर कभी ध्यान नहीं दिया और अब वह वोट मांगने की खातिर राज्य में आ रहे हैं.

उन्होंने , 'नरेंद्र मोदी निर्लज्ज हैं. वह कहते हैं कि राज्य में कुछ नहीं किया गया है और अब बंगाल में कुछ करने के लिए वोट मांग रहे हैं. आइए और देखिए कि राजरहाट - न्यू टाउन इलाके में कितना विकास हुआ है. यदि वह इस इलाके के परिवहन व्यवस्था की दिल्ली से तुलना करेंगे तो वह यहां की सड़कों और रोशनी को देख कर चकित रह जाएंगे.'

ममता ने न्यू टाउन में कहा, 'यह वोट (चुनाव) अलग प्रकृति का है. मोदी रहेंगे या जाएंगे. यदि वह रह जाते हैं तो हर चीज बर्बाद हो जाएगी. यदि नहीं रहते हैं तो देश में लोकतंत्र कायम रहेगा और पुष्पित पल्लवित होगा तथा हर चीज बची रहेगी.'
(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 2, 2019, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.