कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्मारकी महापात्र को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ बुधवार को राज्य का दौरा करेगी. अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के सामने दोनों अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी लिए कहा गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण पीठ बुधवार रात को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेगी.
पढ़ें: ममता का चौंकाने वाला बयान- भाजपा की बैठकों में खलल डालने भेजेंगी लोगों को
बृहस्पतिवार को पीठ के अधिकारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह के साथ बैठक करेंगे.