कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रख्यात समाजसुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. सरकार ने इस टीम में पांच सदस्यों को शामिल किया है.
इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी है कि इस जांच समिति की अध्यक्षता नए गृह सचिव ए बंधोपाध्याय करेंगे.
आपको बता दें, कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त जावेद शमीन और विद्यासागर कॉलेज के प्राचार्य गौतम कुंडू को इस समिति में शामिल किया गया है.
पढ़ें- ममता बनर्जी पर भड़के मुकुल रॉय, ममता के इस्तीफे के प्रस्ताव को बताया ड्रामा
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, 'चुनावों के दौरान शरारती तत्वों ने विधासागर की प्रतिमा तोड़ दी. हमने एक समिति का गठन किया है. वह मामले और उनके कारणों का पता लगाएगी.'
गौरतलब है कि इस मामले में दो प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर ली गई है और अब तक करीब 35 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.