कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार भारत के अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों की घर वापसी के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, 'राज्य सरकार भारत के अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों की घर वापसी के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगी.मैंने अपने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया है. जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा, मैं इन कठिन समय में आपके साथ हूं.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल में कोरोना : IMCT प्रमुख ने सीएम ममता से मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी देखरेख कर रही हूं और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि सभी को हर तरह की संभव मदद मिले. इसकी पहल शुरू की जा चुकी है और कोटा में फंसे बंगाल के सभी छात्रों को जल्द ही घर वापस लाया जाएगा.