लखनऊः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ लगातार बयान दे रही हैं. ममता के बयानों पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं. उन्हें बंग्लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ममता भूल जाती हैं कि अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. वह अपने भाव और भाषा बदल दें, वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा ही होगा.
सिंह ने कहा कि ममता को बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी है तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
उन्होंने आगे हिंदू धर्मग्रंथ से एक समानता करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल लंका के समान था. लंका में हनुमान जी को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी तब भी वे लंका पहुंचने में कामयाब हुए और सीता माता का पता लगाकर आए.
पढ़ेंः बंगाल में NRC के नाम पर किसी को हाथ लगाया, तो BJP को सबक सिखाएंगे : CM ममता
उन्होंने कहा कि बंगाल में भगवान राम तथा हनुमान के रूप में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का प्रवेश हो गया है. अगले विधानसभा चुनाव में वहां सत्ता परिवर्तन निश्चित है.
विधायक ने कहा कि ममता बंगाल की राजनीतिक रानी (लंकिनी) हैं राम (मोदी ) जी ने वहां पर पदार्पण कर दिया है. जल्द ही वहां की सरकार में बदलाव होगा.
हमारे नेता मोदी और शाह जी का कहना की देश में एक भी घुसपैठिएं और अवैध नागरिक नहीं रहने दिए जाएंगे.