ETV Bharat / bharat

ममता को शाह से उम्मीद, बोलीं- उनकी मांगों को पूरा करेगी केंद्र - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं. दोनों के बीच असम एनआरसी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

ममता बनर्जी.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:54 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीं. सीएम ने कहा कि उन्होंने शाह से मुलाकात कर एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया.
ममता ने कहा कि वो बंगाल से दिल्ली एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने आई थीं. गृह मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.

ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे वास्तविक भारतीयों को 'अवैध विदेशी' घोषित होने से बचाएं.

ममता बनर्जी ने शाह से मुलाकात की.

ममता बनर्जी और अमित शाह की यह मुलाकात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक असम एनआरसी पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने असम में एनआरसी सूची से 19 लाख लोगों के हटाए जाने पर चर्चा की. ममता बनर्जी ने कहा, 'कई बंगाली, असमिया, हिंदी और गोरखा भाषी लोग हैं जो असम में एनआरसी सूची से बाहर हुए हैं और वे सभी वास्तविक भारतीय हैं और इसलिए मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मामले को गंभीरता से देखने की अपील की है.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने भारतीय नागरिकता का पता लगाने के लिए एनआरसी प्रक्रिया के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उसकी सरकार पश्चिम बंगाल में एनआरसी प्रक्रिया का संचालन करने की अनुमति नहीं देगी.

ममता ने कहा, 'राष्ट्रव्यापी एनआरसी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं थी.' नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच यह पहली मुलाकात थी.

ममता बनर्जी ने कहा कि 'हम मिट्टी में काम करते हैं और मिट्टी में रहने वाले लोगों के लिए काम करेंगी. हम आसमान में नहीं रहते हैं.

पश्चिम बंगाल के नाम परिवर्तन के विषय पर पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर चुकी हैं.
इस दौरान पत्रकारों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सवाल पूछे जिसका ममता ने कोई जवाब नहीं दिया.

बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही. हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की. उन्होंने इस मामले में कुछ करने का वादा किया है.'
बता दें कि ममता तीन दिनों की दिल्ली दौरे पर हैं.

पढ़ें: राजीव कुमार की बढ़ सकती है परेशानी, CBI ने कोर्ट से मांगा गिरफ्तारी वारंट

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ममता की मुलाकात लंबे अंतराल तथा आम चुनावों के दौरान तीखी जुबानी जंग के बाद हुई है.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीं. सीएम ने कहा कि उन्होंने शाह से मुलाकात कर एनआरसी की आड़ में किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होने देने का आग्रह किया.
ममता ने कहा कि वो बंगाल से दिल्ली एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने आई थीं. गृह मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और आशा करती हूं की सरकार इस दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करेगी.

ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे वास्तविक भारतीयों को 'अवैध विदेशी' घोषित होने से बचाएं.

ममता बनर्जी ने शाह से मुलाकात की.

ममता बनर्जी और अमित शाह की यह मुलाकात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक असम एनआरसी पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने असम में एनआरसी सूची से 19 लाख लोगों के हटाए जाने पर चर्चा की. ममता बनर्जी ने कहा, 'कई बंगाली, असमिया, हिंदी और गोरखा भाषी लोग हैं जो असम में एनआरसी सूची से बाहर हुए हैं और वे सभी वास्तविक भारतीय हैं और इसलिए मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मामले को गंभीरता से देखने की अपील की है.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने भारतीय नागरिकता का पता लगाने के लिए एनआरसी प्रक्रिया के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उसकी सरकार पश्चिम बंगाल में एनआरसी प्रक्रिया का संचालन करने की अनुमति नहीं देगी.

ममता ने कहा, 'राष्ट्रव्यापी एनआरसी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं थी.' नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच यह पहली मुलाकात थी.

ममता बनर्जी ने कहा कि 'हम मिट्टी में काम करते हैं और मिट्टी में रहने वाले लोगों के लिए काम करेंगी. हम आसमान में नहीं रहते हैं.

पश्चिम बंगाल के नाम परिवर्तन के विषय पर पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर चुकी हैं.
इस दौरान पत्रकारों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सवाल पूछे जिसका ममता ने कोई जवाब नहीं दिया.

बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही. हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की. उन्होंने इस मामले में कुछ करने का वादा किया है.'
बता दें कि ममता तीन दिनों की दिल्ली दौरे पर हैं.

पढ़ें: राजीव कुमार की बढ़ सकती है परेशानी, CBI ने कोर्ट से मांगा गिरफ्तारी वारंट

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ममता की मुलाकात लंबे अंतराल तथा आम चुनावों के दौरान तीखी जुबानी जंग के बाद हुई है.

Intro:New Delhi: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday appealed Home Minister Amit Shah to protect genuine Indians from being declared as 'illegal foreigner.'


Body:Mamata called on Shah at North Block and had a discussion over Assam National Register of Citizen (NRC) for half an hour.

Mamata discussed with Shah on the exclusion of 19 lakh people from NRC list in Assam.

"There are several Bengalis, Assamese, Hindi and Gorkha speaking people who are left from the NRC list in Assam...they all are genuine Indian and so I have appealed Home Minister Amit Shah to look into the matter seriously," said Mamata after the meeting.

In fact, Mamata Banerjee on earlier occasions raised her objections against NRC process to ascertain Indian citizenenship. She even said that her government will not allow to conduct NRC process in West Bengal.

"There was no need of nationwide NRC process," said Mamata.


Conclusion:This was the first meeting between Mamata Banerjee and Amit Shah after the Narendra Modi Government came to the power for second consecutive terms.

On Wednesday, Mamata called on Prime Minister Narendra Modi and discussed with him on the change of name of Bengal to Bangla.

"I have discussed with the Prime Minister about our move to change the name of our state," said the Chief Minister.

Asked on the fate of Kolkata police commissioner Rajiv Kumar, Mamata said that it was a political vandeta.

The CBI has been grilling Kumar for his alleged involvement in the ponzy Sarada scam.

end.
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.