मामल्लपुरम: शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) में अनौपचारिक मुलाकात होनी है. उनकी मुलाकात के लिए मामल्लपुरम अनोखे अंदाज में सजाया गया है.
ममलापुरम के 'पंच रथों' के पास डिपार्टमेंट ऑफ हार्टिकल्चर ने प्रवेश गेट को सजाया है.
माना जा रहा है कि पीएम मोदी और चिंगफिंग मुलाकात के बाद देर शाम इस स्थान का दौरा करेंगे. इसकी सजावट में खास बात ये है कि इसके लिए कई सारे सब्जियों और फलों का इस्तेमाल किया गया है.
सजावट के लिए शिमला मिर्च, केले, नींबू, कद्दू, तरबूत सहित अन्य कई फल और सब्जियों का भी इस्तेमाल किया गया है.
इस काम में काफी मेहनत लगी है. अलग-अलग रंगों की सब्जियां और फलों से ये सजावट की गई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे फलों और सब्जियों को जोड़कर एक खूबसूरत गेट बनाया गया है.