तिरुवनंतपुरम: मशहूर मलयालम कवित्री और लेखिका अशिता का 63 साल की आयु में केरल के त्रिशूर में निधन हो गया. वेलंबेसमय से कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होने आज सुबह अंतिम सांस ली.अशिता का जन्म 5 अप्रैल, 1965 को त्रिशूर में हुआ था.
जानकारी के मुताबिकबुधवार को एक निजी अस्पताल में अशिता ने अंतिम सांस ली. अशिता के नाम पर कविताएं, अनुवाद और साहित्य की करीब 20 किताबें प्रकाशित हुईं हैं. इनमें अपूरणा विरामंगल, विस्मया छिनंगल और अश्थायुदे कथाकल शामिल हैं.
पढ़ें-गुजरात : गांव में पानी की तलाश कर रहे 6 शेर
अशिता ने महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की थी.अशिता को पद्मराजन, थाथागाथा(2000), ललितांबिका अंतर्जनम(1994) और एडसेरी अवार्ड (1986) शामिल हैं.