ETV Bharat / bharat

'छोटे कपड़े पर भी आपत्ति है, बुर्का डाल लें तो भी गवारा नहीं, क्या चाहते हैं आप' - शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना सांसद के बुर्का बैन की मांग पर राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर ने सवाल खड़े किए. जैनब ने शिवसेना को जवाब में क्या कुछ कहा, जानें..

ईटीवी भारत से बातचीत करती हुई राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:58 PM IST

नई दिल्लीः बुधवार को अपनी पार्टी की ओर से बुर्का पर प्रतिबंध की मांग करने वाले संजय राउत को अब कुछ भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है.

राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर ने एनडीए सहयोगी के दोहरे मानकों पर सवाल खड़े किए.

ईटीवी भारत से बात करती राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर

उन्होंने एक अप्रैल 2005 के शिवसेना के मुखपत्र में प्रकाशित एक लेख की ओर इशारा किया, जिसमें पुरुषों को उकसाने के लिए गलत ढंग से कपड़े पहनने की ओर इशारा किया गया था.

उन्होंने शिवसेना सांसद से स्पष्टता की मांग की. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे बुर्का पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं तो मैं सबसे पहले तो यह जानना चाहती हूं कि उनका रुख क्या है, एक ओर आपको शॉर्ट ड्रैस पहनने वाली महिलाओं से समस्याएं हैं, तो दूसरी ओर जो महिलाएं मामूली से कपड़े पहनती हैं, आप उन्हें भी कह रहे हैं कि वे इसे न पहनें.

यह भी पढ़ेंः 'हर बुर्काधारी महिला आतंकी नहीं होती, पर सुरक्षा का सवाल है तो बैन से परहेज क्यों'

जैनब ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा इस पूरे मामले में कोई कदम न उठाए जाने पर हैरानी नहीं जताई. और शिवसेना पर अपनी सहूलियत के हिसाब से राजनीति करने का आरोप लगाया

जैनब ने कहा, किसी भी राजनीतिक दल के लिए उनका लक्ष्य चुनाव के मौसम के दौरान उनकी उपयुक्तता के अनुसार बदल जाता है. आतंकवाद और राष्ट्रवाद भाजपा व उनके सहयोगियों के लिए मुख्य मुद्दे हैं.

बता दें, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राजनीति में बुर्का बैन को लेकर बड़ा विषय बनाया है, उन्होंने श्रीलंका सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की खातिर सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का बैन होने तक की बात कही थी.

नई दिल्लीः बुधवार को अपनी पार्टी की ओर से बुर्का पर प्रतिबंध की मांग करने वाले संजय राउत को अब कुछ भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है.

राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर ने एनडीए सहयोगी के दोहरे मानकों पर सवाल खड़े किए.

ईटीवी भारत से बात करती राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर

उन्होंने एक अप्रैल 2005 के शिवसेना के मुखपत्र में प्रकाशित एक लेख की ओर इशारा किया, जिसमें पुरुषों को उकसाने के लिए गलत ढंग से कपड़े पहनने की ओर इशारा किया गया था.

उन्होंने शिवसेना सांसद से स्पष्टता की मांग की. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे बुर्का पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं तो मैं सबसे पहले तो यह जानना चाहती हूं कि उनका रुख क्या है, एक ओर आपको शॉर्ट ड्रैस पहनने वाली महिलाओं से समस्याएं हैं, तो दूसरी ओर जो महिलाएं मामूली से कपड़े पहनती हैं, आप उन्हें भी कह रहे हैं कि वे इसे न पहनें.

यह भी पढ़ेंः 'हर बुर्काधारी महिला आतंकी नहीं होती, पर सुरक्षा का सवाल है तो बैन से परहेज क्यों'

जैनब ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा इस पूरे मामले में कोई कदम न उठाए जाने पर हैरानी नहीं जताई. और शिवसेना पर अपनी सहूलियत के हिसाब से राजनीति करने का आरोप लगाया

जैनब ने कहा, किसी भी राजनीतिक दल के लिए उनका लक्ष्य चुनाव के मौसम के दौरान उनकी उपयुक्तता के अनुसार बदल जाता है. आतंकवाद और राष्ट्रवाद भाजपा व उनके सहयोगियों के लिए मुख्य मुद्दे हैं.

बता दें, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राजनीति में बुर्का बैन को लेकर बड़ा विषय बनाया है, उन्होंने श्रीलंका सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की खातिर सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का बैन होने तक की बात कही थी.

Intro:Nothing seems to be going right for Shiv Sena MP Sanjay Raut since his call for ban on Burqa through his party's mouthpiece Saamana on Wednesday. Political analyst Zainab Sikander questioned NDA ally's double standards. She pointed towards an April, 2005 article published in the Sena mouthpiece which blamed women wearing skimpy clothes for provoking men.


Body:The political observer demanded a clarity from the Sena MP on his party's stand. She claimed, 'when I hear that they want to ban burqa, I want to ask them what is their stand? On one side, you have problems with women wearing skimpy clothes and on the other side, women who are modestly dressed, you are asking them not to wear that.'

Accusing Sena of doing politics of convenience, Zainab said, 'goal post for any political party changes according to their suitability during election season. Terrorism and nationalism are the main issues for the BJP and its allies. So, I find it very convinient sort of issue for them during elections.'




Conclusion:Expressing no surprise on Sena chief Uddhav Thackeray's move to distance himself from Raut's remark, the political observer said, 'for the longest time Shiv Sena has been trying to distance itself from issues which aren't overtly progressive.'

Shiv Sena MP Sanjay Raut created a massive furore in the political arena after he endorsed a similar move like the Sri Lankan government has adopted post Easter Sunday attacks by banning Burqa in public places for the sake of national security.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.