हैदराबाद : वर्ष 2019 को हम अलविदा कह चुके हैं. पूरा साल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. अब वर्ष 2020 की शुरुआत हो चुकी है. यह वर्ष भी भारत समेत पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. राजनीति, विज्ञान-तकनीक और सामाजिक मोर्चे पर कई अहम घटनाएं सुर्खियां बटोर सकती हैं.
सबसे पहले बात भारतीय राजनीति की:-
दिल्ली विधानसभा चुनाव
वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए सबसे पहला लिटमस टेस्ट होगा. यहां की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे. पिछले चुनाव में महज तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी के लिए अरविंद केजरीवाल को मात देना एक बड़ी चुनौती होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव
साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है. पिछली बार बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने वाली जनता दल यूनाइटेड इस बार गठबंधन में लड़ सकती है. नीतीश कुमार के लिए ये साख की लड़ाई मानी जा रही है. हालांकि सीटों के बंटवारे पर बीजेपी-जदयू के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. क्या यहां पर भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी, कुछ कहना मुश्किल है.
राम मंदिर निर्माण
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर भी साल 2020 अहम साबित हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है.
एनपीआर पर विवाद
नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए के बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानि एनपीआर में जोड़े गए कुछ विकल्पों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. देशभर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानि एनआरसी को लेकर भी सरकार सवालों के घेरे में है.
चंद्रयान-3
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने भारत को कई गौरवपूर्ण क्षण दिए है. इसी कड़ी में साल 2020 भी इसरो की महत्वाकांक्षी परियोजना का साक्षी बनेगा. इसरो की महत्वाकांक्षी परियोजना 'गगनयान' के मद्देनजर भी साल अहम है. अंतरिक्षयात्रियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह से रूस में प्रशिक्षण देने की शुरुआत होगी.
बजट पर सबकी निगाहें
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी भारत चुनौतियों का सामना कर रहा है. खबरों के मुताबिक भारत पिछले 45 वर्षों में सबसे भयंकर बेरोजगारी की चपेट में है. सरकार की नीतियों को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में फरवरी में पेश होने वाले बजट पर भी सबकी निगाहें हैं.
ट्रंप पर महाभियोग
अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के दृष्टिकोण से भी साल 2020 काफी अहम रहने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के अलावा नवंबर, 2020 में होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी सुर्खियों में है. ईरान के जनरल सुलेमानी पर की गई कार्रवाई को लेकर भी अमेरिका सुर्खियों में है. कई देशों ने अमेरिका पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के बीच राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प हो सकता है.
ब्रिटेन का ईयू से बाहर होना तय
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन दोबारा प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जॉनसन की ऐतिहासिक जीत के बाद ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना लगभग तय माना जा रहा है.
इजरायल में राजनैतिक गतिरोध
महज एक साल में इजरायल में तीन बार चुनाव कराए गए, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. 120 सीटों की संसद में किसी भी दल को स्पष्ट जनादेश न मिलने के कारण इजरायल में राजनीतिक अस्थिरता है. अब यह देखना होगा कि क्या 2020 में इजरायल अपने देश के लिए कोई नया हुक्मरान ढूंढता है या नेतन्याहू रिकॉर्ड सातवीं बार सत्तारूढ़ होंगे.