हैदराबाद: तेलंगाना के मबहूबनगर जिले में सड़क हादसा हुआ है. कोठापल्ली इलाके में हुए हादसे में एक सवारी ऑटो और लॉरी की भिड़ंत हो गई.
हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया.
हादसा उस वक्त हुआ जब एक लॉरी ने 18 कुलियों से भरे एक ऑटो वदियाल गांव धान के खेतों में काम करने वाले मजदूरों को वापस लेकर लौट रहा था.
टक्कर इतनी भयंकर की थी कि 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कोथपल्ली के लोगों ने मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मृतकों के परिवारों के सदस्यों और संबंधियों समेत लोगों के एक समूह ने न्याय और मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया.
पढ़ें- IIT छात्रों की इस खोज से अब गाड़ी चलाना होगा आसान, जानें क्या है खासियत
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मृतकों के प्रति शोक जताया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राव ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है.
इसके अलावा विधायक लक्षमण रेड्डी घटनास्थल का जायजा लिया.