ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस - महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन

भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी जल्द ही मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे. पढ़ें पूरा विवरण.....

भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्ता के बंटवारे को लेकर शिवसेना के साथ चल रही खींचतान के बीच भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी जल्द ही मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे.

फडवणीस ने इसके साथ ही राज्य में सरकार बनाने के लिए वैकल्पिक फॉर्मूले पर काम किये जाने की अफवाहों को 'मनोरंजन करार दिया.

बता दें कि फडणवीस को बुधवार को राज्य के भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.

फडणवीस ने विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं का जनादेश महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) के लिए है. इसलिए महायुति जल्द ही राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा, 'हालांकि राज्य में सरकार बनाने के लिए वैकल्पिक फॉर्मूला के बारे में कई अफवाहें चल रही हैं, लेकिन यह मनोरंजन के अलावा कुछ नहीं है.'

फडणवीस ने उल्लेख किया कि 1995 के बाद, राज्य में किसी भी पार्टी ने 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 75 से अधिक सीटें नहीं जीतीं, लेकिन भाजपा ने 2014 में 122 सीटें और इस चुनाव में 105 सीटें हासिल की हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र : विधायक दल के नेता चुने गए फडणवीस

विधायक दल की बैठक में फडणवीस को सदन के नेता के रूप में चुनने के लिए प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'पिछले पांच वर्षों में, भाजपा का कोई भी गुट कभी दिल्ली नहीं गया और न ही फडणवीस को हटाने का अनुरोध किया.'

पाटिल ने कहा, पिछले पांच वर्षों में राज्य में विरोध हुए, लेकिन किसी ने भी नहीं कहा कि फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए. यह उनके कौशल और राज्यभर में उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है.'

गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के समीकरण को लेकर भाजपा और शिवशेना के बीच खींचतान चल रही है.

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सत्ता साझेदारी के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे.

हालांकि, फडणवीस ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया था कि सत्ता में साझेदारी के फार्मूले के तहत शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का कोई आश्वासन दिया गया था.

उल्लेखनीय है बीते 21 अक्टूबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली.

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्ता के बंटवारे को लेकर शिवसेना के साथ चल रही खींचतान के बीच भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी जल्द ही मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे.

फडवणीस ने इसके साथ ही राज्य में सरकार बनाने के लिए वैकल्पिक फॉर्मूले पर काम किये जाने की अफवाहों को 'मनोरंजन करार दिया.

बता दें कि फडणवीस को बुधवार को राज्य के भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.

फडणवीस ने विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं का जनादेश महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) के लिए है. इसलिए महायुति जल्द ही राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा, 'हालांकि राज्य में सरकार बनाने के लिए वैकल्पिक फॉर्मूला के बारे में कई अफवाहें चल रही हैं, लेकिन यह मनोरंजन के अलावा कुछ नहीं है.'

फडणवीस ने उल्लेख किया कि 1995 के बाद, राज्य में किसी भी पार्टी ने 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 75 से अधिक सीटें नहीं जीतीं, लेकिन भाजपा ने 2014 में 122 सीटें और इस चुनाव में 105 सीटें हासिल की हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र : विधायक दल के नेता चुने गए फडणवीस

विधायक दल की बैठक में फडणवीस को सदन के नेता के रूप में चुनने के लिए प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'पिछले पांच वर्षों में, भाजपा का कोई भी गुट कभी दिल्ली नहीं गया और न ही फडणवीस को हटाने का अनुरोध किया.'

पाटिल ने कहा, पिछले पांच वर्षों में राज्य में विरोध हुए, लेकिन किसी ने भी नहीं कहा कि फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए. यह उनके कौशल और राज्यभर में उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है.'

गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के समीकरण को लेकर भाजपा और शिवशेना के बीच खींचतान चल रही है.

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सत्ता साझेदारी के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे.

हालांकि, फडणवीस ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया था कि सत्ता में साझेदारी के फार्मूले के तहत शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का कोई आश्वासन दिया गया था.

उल्लेखनीय है बीते 21 अक्टूबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM12
MH-FADNAVIS-GOVT
'Mahayuti' will soon form Maharashtra govt: Fadnavis
         Mumbai, Oct 30 (PTI) Amid the ongoing tussle between
the BJP and Shiv Sena over power sharing in Maharashtra, Chief
Minister Devendra Fadnavis on Wednesday asserted that the
alliance partners will soon form government in the state.
         He dubbed the rumours of 'alternate formulae' being
worked out to form the state government as "entertainment".
         Fadnavis was on Wednesday re-elected leader of the
state BJP legislature party, amid demand by ally Shiv Sena for
the chief minister's post on rotational basis.
         "The mandate of voters of Maharashtra is for the
'Mahayuti' (BJP-Sena alliance). Hence the 'Mahayuti' is going
to form its government soon in the state," Fadnavis said while
addressing the newly-elected BJP MLAs at the state legislature
party meeting.
         "Though there are several rumours floating around in
the state about alternate formulae being worked out to form
the government, it is more of an entertainment," he quipped.
         Fadnavis pointed out that after 1995, no party in the
state won more than 75 seats in polls to the 288-member
Assembly, but the BJP bagged 122 seats in 2014 and 105 in the
just concluded elections.
         While moving the motion to elect Fadnavis as leader of
the House, BJP state president Chandrakant Patil said, "In the
last five years, no faction in the BJP ever went to Delhi and
requested to replace Fadnavis."
         "There were protests and agitations (in the state) in
last five years, but no one said Fadnavis should resign. This
indicates his skills and acceptability across the state,"
Patil said.
         Ever since results of the October 21 Assembly polls
were out, Shiv Sena president Thackeray has been claiming that
the 50:50 formula on sharing of power was "agreed upon"
between himself, BJP president Amit Shah and Fadnavis ahead of
the Lok Sabha elections.
         However, Fadnavis on Tuesday denied that the Sena was
ever assured the chief minister's post for two-and-a-half
years as part of the power sharing "formula".
         In the recent state polls, the BJP won 105 seats, a
loss of 17 seats compared to its 2014 tally.
         The Sena's tally also came down to 56 seats from 63 in
2014. A resurgent NCP won 54 and the Congress bagged 44 seats.
PTI ND
GK
GK
10301609
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.