पेरिस: बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने महात्मा गांधी की तस्वीर वाले एक डाक टिकट को जारी किया.
इस बात की जानकारी फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर के जरिए दी.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए बताया कि भारतीय राजदूत ने फ्रांस के ला पोस्ते के साथ भागीदारी करते हुए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर वाला एक डाक टिकट जारी किया है.
पढ़ें- हैदराबाद निजाम फंड : भारत के हक में हुआ फैसला, PAK को झटका
गांधी जयंती पर दुनिया भर के उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन और अन्य देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए थे.
बता दें कि बुधवार को देश भर में गांधी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पीएम मोदी साबरमती पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी साबरमती आश्रम में घूमे और सभा को संबोधित किया.